प्रधानमंत्री आवास योजना के नाम पर इस तरह हो रही उगाही, रहे सावधान और जानें प्रक्रिया
सावधान रहें, प्रधानमंत्री आवास योजना में आवंटन के नाम पर उगाही हो रही है। पीएम मोदी के संसंदीय क्षेत्र वाराणसी में शहरी प्रधानमंत्री आवासीय योजना (पीएमएवाई) में हुई धनउगाही का खुलासा हुआ है।
प्रधानमंत्री आवास योजना में आवंटन के नाम पर उगाही हो रही है। पीएम मोदी के संसंदीय क्षेत्र वाराणसी में शहरी प्रधानमंत्री आवासीय योजना (पीएमएवाई) में हुई धनउगाही का खुलासा हुआ है। शिकायत के बाद कार्यदायी संस्था केडीएस सर्विसेज के 10 कर्मचारियों को बर्खास्त कर दिया गया है। दो कर्मचारियों के खिलाफ लालपुर-पांडेयपुर थाने में तहरीर दी गई है। कार्यदायी संस्था ने यह कार्रवाई नगर आयुक्त प्रणय सिंह के निर्देश पर की है। नगर आयुक्त ने 2019 से अब तक के सभी आवेदनों की जांच करने का निर्देश दिया है।
सावधान रहें लाभार्थी
नगर आयुक्त ने लाभार्थियों से अपील की है कि कोई भी व्यक्ति, दलाल या सर्वेयर जो अपने आप को डूडाकर्मी व नगर निगम कर्मी बताता हो परन्तु उसके पास डूडा द्वारा हस्ताक्षरित फोटो आईडी न हो तो उनकी बात में न आएं। काम करवाने के लिए पैसे मांगने पर तत्काल डूडा, नगर निगम या डीएम कार्यालय को सूचित करें।
आवास आवंटन की यह है प्रक्रिया
प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना का लाभ एफोर्डेबल हाउसिंग प्रोजेक्ट, बेनिफिशियरी लेड कंस्ट्रक्शन और सीएलएचसी के तहत लिया जा सकता है। एफोर्डेबल हाउसिंग प्रोजेक्ट के तहत वीडीए बहुमंजिली आवासीय योजना में फ्लैट उपलब्ध कराता है। बेनिफिशियरी लेड कंस्ट्रक्शन के तहत जिन गरीबों के पास जमीन है, लेकिन पक्का नहीं है, उन्हें आवास मुहैया कराया जाता है।
शिकायतों पर जांच के बाद खुलासा
नगर आयुक्त ने बताया कि समय-समय पर मिलीं शिकायतों के आधार पर निगम व डूडा के अधिकारियों से नगर निगम, रामनगर पालिक व गंगापुर नगर पंचायत क्षेत्र में निर्मित आवासों के आवंटन की जांच कराई गई थी। जांच में यह तथ्य सामने आया कि कार्यदायी संस्था केडीएस सर्विसेज के सर्वेयर व साइट इंजीनियर ने अवैध वसूली तथा जाली प्रमाणपत्र बनाकर आवास आवंटन का लालच दिया।
नगर आयुक्त ने नगर निगम व डूडा के अधिकारियों को जांच जारी रखने का निर्देश दिया गया है। इसमें और भी कर्मचारियों के संलिप्त होने की आशंका है। वहीं डूडा की पीओ निधि वाजपेयी व कार्यदायी संस्था को निर्देशित किया गया है कि संस्था के प्रतिनिधि आईडी कार्ड व ड्रेस कोड के बिना जियो टैगिंग करने न जाएं।
इन लोगों पर हुई कार्रवाई
आवास आवंटन में धांधली में संलिप्त किशन सिंह, आशीष यादव, करन सिंह, आशीष यादव, शुभम पटेल, अनिल मौर्य, अभिषेक सेठ, अभिनव पांडेय, किशन सिंह और आशोक यादव को कार्यदायी संस्था ने बर्खास्त करते हुए उनकी आईडी व पासवर्ड जब्त कर लिया गया है।