रामनगरिया मेला: फर्रुखाबाद में नागा साधु बिफरे, शाही स्नान का बहिष्कार
मकर संक्रांति पर नागा साधु उद्वेलित हो उठे। रामनगरिया मेले को देखते अभी भी गंगा नालों के गिरने से खफा साधुओं ने मंगलवार को वहां होने वाले शाही स्नान का बहिष्कार कर दिया। साधु-संतों ने कहा कि 21...
मकर संक्रांति पर नागा साधु उद्वेलित हो उठे। रामनगरिया मेले को देखते अभी भी गंगा नालों के गिरने से खफा साधुओं ने मंगलवार को वहां होने वाले शाही स्नान का बहिष्कार कर दिया। साधु-संतों ने कहा कि 21 जनवरी को मेला रामनगरिया शुरू होने से पहले नाले बंद नहीं हुए तो वे किसी भी हद तक जा सकते हैं।
श्री पंचदशनाम जूना अखाड़ा हमेशा की तहर मकर संक्रांति पर रामनगरिया में शाही करता है। इस अखाड़े से जुड़े नागा साधु पूर्वान्ह उस समय आंदोलित हो गए जब उन्हें पता लगा कि गंगा नदी की शुद्धता के लिए प्रशासन की ओर से सिर्फ खानापूरी हुई है। सुबह पूरे जोश के साथ स्नान करने की तैयारी कर साधु-संतों ने गंगा के आसपास गंदगी व प्रदूषित जल देख बहिष्कार का ऐलान कर दिया। सकते में आए प्रशासन के मनाने पर भी गोपालपुरी की अगुआई में साधु-संत अपने अखाड़े में ही जमे रहे। उन्होंने कहा कि जिस भागीरथी को पृथ्वी पर लाने के लिए न जाने कितने यत्न किए गए उसे प्रदूषित किया जा रहा है।