यूपी के इस शहर में पलटी बाजी, ग्राम पंचायत चुनाव की दोबारा मतगणना में बदल गया प्रधान
मुजफ्फरनगर जिले की छपार ग्राम पंचायत में चुनाव परिणाम को लेकर करीब डेढ़ साल से चला आ रहे विवाद को लेकर न्यायालय के आदेश पर सदर तहसील में पुलिस सुरक्षा के बीच दोबारा मतगणना हुई।
मुजफ्फरनगर जिले की छपार ग्राम पंचायत में चुनाव परिणाम को लेकर करीब डेढ़ साल से चला आ रहे विवाद को लेकर न्यायालय के आदेश पर सदर तहसील में पुलिस सुरक्षा के बीच दोबारा मतगणना हुई। दोबारा मतगणना में बाजी पूरी तरह से पलट गई। पूर्व मतगणना में हारे उम्मीदवार मनोज त्यागी को निर्वाचित ग्राम प्रधान जुबैर उर्फ बबलू से 11 मत अधिक प्राप्त हुए। लगभग 14 माह पूर्व सम्पन्न हुए पंचायत चुनाव में ग्राम पंचायत छपार से जुबैर उर्फ बबलू को प्रधान निर्वाचित घोषित किया गया था। इस पर उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी प्रत्याशी मनोज त्यागी ने मतगणना में धांधली का आरोप लगाते हुए एसडीएम सदर कोर्ट में शिकायत की थी।
एसडीएम ने सुनवाई करते हुए दोबारा मतगणना कराने के निर्देश दिए थे। न्यायालय के निर्देश पर गुरुवार को सदर तहसील में भारी पुलिस फोर्स व वीडियोग्राफी में दोबारा मतगणना सम्पन्न हुई। मतगणना में मनोज त्यागी को 1833 व मौजूद प्रधान जुबैर उर्फ बबलू को 1822 मत प्राप्त होने पर मनोज त्यागी को विजेता घोषित किया गया। एसडीएम सदर परमानंद झा ने बताया कि ग्राम पंचायत छपार की न्यायालय के आदेश पर गुरुवार को दोबारा मतगणना कराई गई। कुल 6540 में से 349 मत निरस्त हुए है, और मनोज त्यागी को 1833 व जुबैर उर्फ बबलू को 1822 वोट, तोसीन को 1381, नवाब को 1086 मत प्राप्त मिले। मनोज त्यागी को विजेता घोषित किया गया है।
परिणामों को जिलाधिकारी अरविंद मलप्पा बंगारी के पास भेजा जायेगा। नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान मनोज त्यागी त्यागी ने फूल माला पहनाकर जीत का जश्न मनाया। मनोज ने कहा कि आखिरकार सत्य की जीत हुई और झूठ की हार हुई है। 14 महीनों की लडई़ा के बाद आज उन्हें सफलता मिली है। उधर जुबैर उर्फ बबलू का कहना है कि उनके साथ धांधली कर उन्हें हराया गया। वार्ड नम्बर-13 में उनकी 72 व वार्ड -15 में उनकी 15 वोटों को गलत तरीके से निरस्त कर दिया गया है। वोट के बक्से एसडीएम की निगरानी में रखे हुए थे। फिर भी सुबह लाए गए वोट के बक्सों को गलत बताकर दोबारा बदलकर लाया गया। उन्हें साजिश के तहत हराया गया है।