Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Murder of a young man sleeping in a house in Amethi sensation in the area

अमेठी में मकान में सो रहे युवक की हत्या, इलाके में सनसनी

उत्तर प्रदेश के अमेठी में मकान में सो रहे युवक की हत्या कर दी गई है। वारदात को अंजाम देकर शव फेंककर चले गए। खबर फैलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई।   मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र...

Deep Pandey हिन्दुस्तान, अमेठीSat, 12 Feb 2022 02:05 PM
share Share
Follow Us on

उत्तर प्रदेश के अमेठी में मकान में सो रहे युवक की हत्या कर दी गई है। वारदात को अंजाम देकर शव फेंककर चले गए। खबर फैलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई।  

मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के चंदापुर निवासी राम कृपाल चौहान पुत्र रामसुख ( उम्र 48 वर्ष ) फोरलेन हाइवे किनारे बने अपने मकान के बरामदे में अकेले सो रहे थे। रोज की तरह सुबह छह बजे जब वे गांव में स्थित घर नहीं पहुंचे तो बेटे ने उन्हें फोन किया लेकिन उनका फोन बंद मिला। इस पर बेटा गंगेश चंद चौहान हाइवे वाले मकान पहुंचा तो उसने देखा कि बरामदे के फर्श पर खून से लथपथ राम कृपाल मृत अवस्था में पड़े थे। सिर फटा हुआ था और पास में ही खून से सनी हथौड़ी पड़ी हुई थी। बेटे गंगेश ने घटना की सूचना परिजनों को दी। इसके बाद पुलिस को भी सूचना दी गई। सूचना मिलते ही एसओ और सीओ सहित पुलिस बल मौके पर पहुंचा। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की कार्रवाई शुरू की। सीओ मनोज कुमार ने बताया कि फॉरेंसिंक टीम को मौके पर जांच के लिए बुलाया गया है। घटना के पीछे के कारण का पता लगाया जा रहा है। तहरीर मिलने पर मामला दर्ज कर आवश्यक कार्यवाई की जाएगी।
 

अगला लेखऐप पर पढ़ें