Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़murder case registered against Banda SDM

UP : बांदा में SDM के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज

उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में गोरेपुरवा गांव के बालू कारोबार से जुड़े एक युवक की मौत के मामले में मंगलवार देर शाम उपजिलाधिकारी (एसडीएम) और उनके दो सुरक्षाकर्मियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया...

हिन्दुस्तान टीम बांदाWed, 3 Jan 2018 04:59 PM
share Share

उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में गोरेपुरवा गांव के बालू कारोबार से जुड़े एक युवक की मौत के मामले में मंगलवार देर शाम उपजिलाधिकारी (एसडीएम) और उनके दो सुरक्षाकर्मियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है। यह जानकारी एएसपी ने बुधवार को दी।

अपर पुलिस अधीक्षक लाल भरत कुमार पाल ने बताया कि रविवार सुबह नरैनी में खनिज जांच चौकी के पास जब्बर के खेत में बालू कारोबार से जुड़े गोरेपुरवा निवासी युवक अफसार (45) का शव पुलिस को मिला था। मृतक के परिजनों ने उपजिलाधिकारी नरैनी और उनके सुरक्षाकर्मियों पर कथित तौर पर मारपीट कर हत्या करने का आरोप लगाया था।

उन्होंने कहा, “मंगलवार देर शाम नरैनी कोतवाली में मृतक की पत्नी शहरुन निशां की तहरीर पर एसडीएम और उनके सुरक्षाकर्मियों के खिलाफ आईपीसी की धारा-302 के तहत मामला दर्ज किया गया है।”

 पुलिस ने कहा कि पोस्टमॉर्टम रपट के अनुसार युवक की मौत सिर में गंभीर चोट लगने से हुई है। 

उल्लेखनीय है कि रविवार को शव मिलने के बाद मृतक के परिजनों के साथ सैकड़ों की तादाद में ग्रामीणों ने करीब आठ घंटे तक राजमार्ग पर जाम लगाया और पुलिस को शव नहीं उठाने दिया था।

अगला लेखऐप पर पढ़ें