Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Mumbai-Kathgodam special will pass through Bareilly two days week train will run till 29 June

सप्ताह में दो दिन बरेली से होकर गुजरेगी मुंबई-काठगोदाम स्पेशल, 29 जून तक चलेगी ट्रेन

पूर्वोत्तर रेलवे इज्जतनगर मंडल होली व गर्मियों पर होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए (09075-09076) मुंबई सेंट्रल-काठगोदाम-मुंबई सेंट्रल साप्ताहिक सुपरफास्ट विशेष गाड़ी का संचालन करेगा।

कार्यालय संवाददाता बरेली Sun, 5 March 2023 09:36 PM
share Share
Follow Us on

पूर्वोत्तर रेलवे इज्जतनगर मंडल होली व गर्मियों पर होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए (09075-09076) मुंबई सेंट्रल-काठगोदाम-मुंबई सेंट्रल साप्ताहिक सुपरफास्ट विशेष गाड़ी का संचालन करेगा। मुंबई सेंट्रल से यह ट्रेन 08, 15, 22, 29 मार्च और 15, 12, 19, 26 अप्रैल को चलेगी। 03, 10, 17, 24, 31 मई और 07, 14, 21 एवं 28 जून को प्रत्येक बुधवार को और काठगोदाम से 09, 16, 23, 30 मार्च, 06, 13, 20, 27 अप्रैल, 04, 11, 18, 25 मई और 01, 08, 15, 22 एवं 29 जून को प्रत्येक वृहस्पतिवार को 17 फेरे चलाई जाएगी। ट्रेन में शयनयान श्रेणी के 08, साधारण द्वितीय श्रेणी के 02, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का 01, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 04 तथा जीएसएलआरडी के 02 कोचों सहित कुल 17 कोच लगाए जाएंगे।

09075 मुंबई सेंट्रल-काठगोदाम-मुंबई सेंट्रल साप्ताहिक

बुधवार को मुंबई सेंट्रल से 11.00 बजे प्रस्थान कर बोरीवली 11.46 बजे, वापी 13.24 बजे, वलसाड 13.47 बजे, सूरत 14.43 बजे, बड़ोदरा 16.38 बजे, रतलाम 20.25 बजे, दूसरे दिन कोटा  00.45 बजे, गंगापुर सिटी 02.52 बजे, हिण्डौन सिटी 03.25 बजे, भरतपुर 05.05 बजे, अछनेरा 05.55 बजे, मथुरा जं.  07.00 बजे, हाथरस सिटी 07.44 बजे, कासगंज 09.10 बजेू, बदायूं 10.01 बजे, बरेली 10.50 बजे, बरेली सिटी 11.05 बजे, इज्जतनगर 11.25 बजे, बहेड़ी 12.22 बजे, किच्छा 12.40 बजे, लालकुआं 13.15 बजे,हल्द्वानी से 13.50 बजे छूटकर काठगोदाम 14.30 बजे पहुंचेगी।

09076 काठगोदाम-मुंबई सेंट्रल साप्ताहिक

गुरुवार को काठगोदाम से 17.30 बजे प्रस्थान कर हल्द्वानी 17.52 बजे, लालकुआं 18.33 बजे, किच्छा 19.09 बजे, बहेड़ी 19.30 बजे, इज्जतनगर 20.08 बजे, बरेली सिटी 20.23 बजे, बरेली 20.47 बजे, बदायूं 21.31 बजे, कासगंज 23.00 बजे, हाथरस सिटी 23.50 बजे, दूसरे दिन मथुरा जं. 01.15 बजे, अछनेरा 02.35 बजे, भरतपुर 03.10 बजे, हिण्डौन सिटी 04.05 बजे, गंगापुर सिटी 04.45 बजे, कोटा 06.45 बजे, रतलाम 10.40 बजे, बड़ोदरा 14.45 बजे, सूरत 16.53 बजे, वलसाड 17.52 बजे, वापी 18.10 बजे तथा बोरीवली 20.10 बजे छूटकर मुम्बई सेन्ट्रल 20.55 बजे पहुंचेगी

अगला लेखऐप पर पढ़ें