Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़mumbai Devotee who came for darshan to Banke Bihari temple died due to crowd

बांके बिहारी मंदिर में दर्शन के लिए आए श्रद्धालु की मौत, भीड़ में सांस की दिक्कत से बिगड़ी थी हालत

बांके बिहारी मंदिर में दर्शन को आए एक श्रद्धालु की मंगलवार को तबीयत बिगड़ गई। भीड़ के चलते उसे सांस लेने में दिक्कत होने लगी और गश खाकर गेट नंबर एक पर ही गिर पड़ा।

Pawan Kumar Sharma हिन्दुस्तान, मथुराTue, 19 March 2024 03:15 PM
share Share

ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर में श्रद्धालुओं के दल के साथ आये एक बुजुर्ग की मौत हो गई। मंदिर के पास सांस लेने मे तकलीफ और भीड़ का दबाव सहन न करने पर एक किन्नर भी बेहोश हो गया, जिसे उपचार देकर ठीक किया गया। एसएसपी ने मौत की वजह हार्ट अटैक आना बताया है। शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट के बाद मौत के सही कारणों की जानकारी हो सकेगी।

मुंबई के सांई कोलीबाड़ा स्थित कर्मक्षेत्र बिल्डिंग में रहने वाले 68 वर्षीय सुनील किशोरीलाल मंगो 40 श्रद्धालुओं के दल के साथ 17 मार्च को ब्रज क्षेत्र में मंदिरों के दर्शन के लिए आए थे। लोई बाजार स्थित बसंती धर्मशाला में ठहरे श्रद्धालु मंगलवार को बिहारीजी के दर्शन करने के लिए पहुंचे। करीब 11 बजे दर्शन के बाद मंदिर के पास बैंक से सेवानिवृत्त सुनील की तबीयत खराब हो गई। बेचैनी की हालत में वह गेट नंबर एक से निकलकर चबूतरे पर आए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार गेट से बाहर आकर वह बैठ ही रहे थे कि गिर पड़े। आसपास मौजूद लोग उन्हें मंदिर में उपस्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र ले गए जहां से उन्हें एम्बुलेंस के जरिये सौ शैय्या अस्पताल रेफर किया गया। एमरजेंसी वार्ड में डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। 

इस घटना के कुछ देर बाद ही मंदिर के अंदर ईस्ट उत्तर नगर, दिल्ली निवासी किन्नर 22 वर्षीय विशाल बेहोश हो गया। पट बंद होने से कुछ देर पहले मंदिर में भीड़ उमड़ पड़ी थी। शयन आरती से पहले तमन्ना, प्रियंका और सूरज के साथ दर्शन करने पहुंचे विशाल को चक्कर आ गए। उसके साथी और मंदिर का निजी गार्ड प्राथमिक केन्द्र पहुंचे, लेकिन इसे भी रेफर कर दिया गया और सौ शैय्या अस्पताल लाया गया। यहां डॉक्टरों ने उसका उपचार किया और थोड़ी देर बाद घर भेज दिया। प्रियंका ने बताया कि मंदिर में इतनी भीड़ थी कि बमुश्किल से बाहर निकालकर चबूतरा तक लाये। मंदिर के अंदर घुसने और निकलने तक परेशानी हुई जिसकी वजह से वह बेहोश हो गया। इसके अलावा एक किन्नर भी बेहोश हो गया था। उसे भी उपचार देकर ठीक किया गया।

एसएसपी शैलेश पांडे ने बताया कि मुंबई निवासी सुनील अपने दल के साथ बांकेबिहारी के दर्शन करने आए थे। दर्शन करने के बाद वो बाहर निकले, तो उन्हें कार्डियक अरेस्ट आया। उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। मंदिर के अंदर दम घुटने से मौत की सूचना गलत है।

होली के कारण मथुरा के मंदिरों में भीड़

दो दिन पहले यानी 17 मार्च को बरसाना के लाडली देवी में लड्डूमार होली पर भारी भीड़ के कारण दो दर्जन से अधिक श्रद्धालुओं की हालत बिगड़ गई। कभी गश खाकर जमीन पर गिर पड़े। वहीं भीड़ इतनी थी कि कई श्रद्धालु नीचे दब गए। बड़ी मुश्किल से श्रद्धालुओं का यहां प्रवेश रोककर बीमार श्रद्धालुओं को प्राथमिक उपचार दिया गया और इसके बाद उन्हें परिजनों के साथ भेज दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख