Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़MP Ravi Kishan daughter will participate in the Republic Day parade expressed desire to become Agniveer

गणतंत्र दिवस की परेड में हिस्सा लेगी सांसद रवि किशन की बेटी, अग्निवीर बनने की जताई थी इच्छा

गोरखपुर से बीजेपी सांसद रवि किशन की बेटी इशिता शुक्ला इस साल एनसीसी की तरफ से परेड में हिस्सा लेंगी। इससे पहले रवि किशन ने कहा था कि इशिता शुक्ला अग्निवीर योजना के जरिए सेना में जाना चाहती हैं।

Atul Gupta संवाददाता, गोरखपुरTue, 24 Jan 2023 09:54 PM
share Share
Follow Us on

गोरखपुर से बीजेपी सांसद रवि किशन की बेटी इशिता शुक्ला इस साल गणतंत्र दिवस की परेड में हिस्सा लेंगी। राष्ट्रीय कैडेट कोर एनसीसी के गणतंत्र दिवस के परेड में इशिता शुक्ला हिस्सा बनेगी।

सांसद रवि किशन शुक्ला ने कहा- मेरी बेटी इशिता शुक्ला 26 जनवरी को राष्ट्रीय परेड में हिस्सा ले रही है और माननीय राष्ट्रपति और माननीय प्रधानमंत्री और पूरे देश के सामने अपना राष्ट्र प्रेम प्रकट करेगी, इस बात पर मेरा सीना गर्व से चौड़ा हो रहा है | उन्होंने कहा- मुझे बेहद खुशी है कि बेटी इशिता शुक्ला पढ़ाई के साथ- साथ एनसीसी से जुड़कर अच्छे अनुभव प्राप्त कर रही हैं। 

गौरतलब है कि सांसद रवि किशन ने पिछले साल जून में ट्वीट कर कहा था कि उनकी बेटी अग्निवीर योजना के जरिए सेना में भर्ती होना चाहती हैं। रवि किशन ने ट्वीट कर कहा था- मेरी बेटी इशिता शुक्ला ने सुबह मुझसे पूछा कि वह अग्निपथ योजना के जरिए सेना में शामिल होना चाहती है। मैंने कहा, आगे बढ़ो बेटा।

अगला लेखऐप पर पढ़ें