यूपी डिफेंस कारिडोर में 4500 करोड़ के निवेश के लिए MOU, 8945 को मिलेगा रोजगार
उत्तर प्रदेश डिफेंस कारीडोर में 13 कंपनियों ने विभिन्न क्षेत्रों में निवेश करने के लिए यूपी सरकार के साथ करार किया है। इसके जरिए 4500 करोड़ का निवेश होगा। परियोजनाएं लगने पर करीब 8945 को रोजगार...
उत्तर प्रदेश डिफेंस कारीडोर में 13 कंपनियों ने विभिन्न क्षेत्रों में निवेश करने के लिए यूपी सरकार के साथ करार किया है। इसके जरिए 4500 करोड़ का निवेश होगा। परियोजनाएं लगने पर करीब 8945 को रोजगार मिलेगा।
बंगलुरू एयरोशो के अंतिम दिन यूपीडा व विभिन्न कंपनियों की ओर से एमओयू साइन किए गए। इसके अलावा भारतीय वायु सेना, एचएएल, नैनी एयरोस्पेस व भारत अर्थमूवर्स के साथ भी करार हुआ। ṁइन 13 कंपनियों को 685 एकड़ जमीन की जरूरत है। यह जमीन यूपीडा उन्हे उपलब्ध करवाएगा। झांसी में 4, कानपुर में 3 व अलीगढ़ में 5 कंपनियां निवेश के लिए तैयार हो गईं हैं। एक कंपनी लखनऊ में रक्षा उत्पादन में निवेश करेगी।
नवीनतम एमओयू का विवरण
कंपनी क्षेत्र जमीन हेक्टेयर निवेश (करोड़ रुपये) रोजगार
एसएमपीपी अलीगढ़- आगरा 30-50 200 300
------------------------------------------------------------------
एसएमपीपी अलीगढ़- आगरा 5- 10 200 500
------------------------------------------------------------------
एसएमपीपी अलीगढ़- आगरा 400-500 2000 3000-5000
(गोला-बारुद) कानपुर- लखनऊ झांसी
------------------------------------------------------------------
रायल सेल्स अलीगढ़ 2 20 150
------------------------------------------------------------------
माहेश्वरी वायर अलीगढ़ 2 5 50
------------------------------------------------------------------
पीटीसी इंडस्ट्री लखनऊ 10 220 500
------------------------------------------------------------------
अंशु मेटल कानपुर 2 6 120
------------------------------------------------------------------
सरू डिफेंस एंड
सिक्योरिटी अलीगढ़ 4 32 175
------------------------------------------------------------------
नाइट्रोडायनेमिक्स झांसी 40 600 1000
------------------------------------------------------------------
कल्याणी स्ट्रेटेजिक झांसी 50 200 500
------------------------------------------------------------------
आप्टिक इलेक्ट्रानिक झांसी 10 800 200
------------------------------------------------------------------
दातुम एडवान्सड कानपुर - 18 150
------------------------------------------------------------------
एमकेयू कानपुर 5 200 300
------------------------------------------------------------------