Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़mother of three children hatched a dreadful conspiracy with her lover brutally murdered her husband in an empty plot

तीन बच्‍चों की मां ने प्रेमी के साथ रची खौफनाक साजिश, खाली प्‍लॉट में बेरहमी से करा दी पति की हत्‍या

Wife's Conspiracy: प्रयागराज के नैनी में विद्या नगर डांडी इलाके में किराए पर रहकर प्राइवेट काम करने वाले 38 वर्षीय हरिश्चंद्र निवासी खुदापुर बिबिया, शाहजहांपुर की सिर कूचकर हत्या कर दी गई।

Ajay Singh हिन्‍दुस्‍तान , प्रयागराजSun, 7 July 2024 09:31 AM
share Share

Wife's conspiracy behind husband's murder: प्रयागराज के नैनी में विद्या नगर डांडी इलाके में किराए पर रहकर प्राइवेट काम करने वाले 38 वर्षीय हरिश्चंद्र निवासी खुदापुर बिबिया, शाहजहांपुर की सिर कूचकर हत्या कर दी गई। हरिश्चंद्र ने हत्या के कुछ मिनट पहले पत्नी ममता को फोन कर कहा था कि उसे बचा लो, कुछ लोग उसकी हत्या करना चाहते हैं। इस पर ममता ने भाई महेश को सूचना दी। महेश पुलिस के साथ उसकी तलाश में निकला था तो खून से लथपथ शव मिला। घरवालों से पूछताछ के बाद पत्नी की गतिविधि संदिग्ध लगी। पुलिस ने कत्ल के महज आठ घंटे के भीतर पत्नी, उसके प्रेमी और एक अन्य युवक को गिरफ्तार कर हत्याकांड का पर्दाफाश किया।

हरिश्चंद्र की शादी डभांव, नैनी निवासी नंदलाल की बेटी ममता के साथ हुई थी। हरिश्चंद्र प्राइवेट काम करके पत्नी और तीन बच्चे रिदॉय उर्फ डुग्गू, जानवी और मानवी की देखभाल करता था। शुक्रवार देर रात ममता ने अपने भाई और पुलिस को सूचना दी कि कुछ लोग उसके पति की हत्या करना चाहते हैं। कहा, पति ने उसे फोन कर बताया है। महेश पुलिस के साथ हरिश्चंद्र की खोजबीन में निकला। खाली प्लॉट में खून से लथपथ शव मिला। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

घरवालों और पड़ोसियों से पूछताछ में पुलिस को पत्नी की गतिविधि संदिग्ध लगी। इस पर उससे पूछताछ शुरू की। एक के बाद एक सवालों के जवाब में वह उलझती गई। इस पर पुलिस ने सख्ती की तो ममता ने कत्ल की वारदात को कबूल लिया। इसके बाद पुलिस ने उसके प्रेमी अमित कुमार पटेल व उसके दोस्त आशीष कुमार पटेल निवासी ददरी तालुका नौगवां को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपियों ने पुलिस को बताया कि साजिश के तहत अमित और आशीष ने ममता की मदद से पहले हरिश्चंद्र का रस्सी से गला दबाया। वह अचेत हो गया तो दोनों अपनी बाइक पर शव को ठिकाने लगाने के लिए घर से दूर खाली प्लॉट में ले गए। ईंट से उसका सिर कूचकर भाग निकले। साजिश के तहत ही ममता ने भाई और पुलिस को झूठी सूचना दी थी।

19 वर्षीय अमित पटेल की ममता से फेसबुक पर दोस्ती हुई थी। धीरे-धीरे दोनों में प्रेम हो गया। पति और तीन मासूमों के भविष्य को ताक पर रखकर ममता ने प्रेमी के साथ अपनी नई दुनिया बसाने के लिए पति हरिश्चंद्र को रास्ते से हटाने की साजिश रची। ममता अक्सर प्रेमी अमित को पति के खिलाफ भड़काती थी। अमित ने अपने दोस्त आशीष को भी राजी कर लिया। इसके बाद शुक्रवार को तीनों ने मिलकर घटना को अंजाम दिया।

चैटिंग और प्रेमी के साथ फोटो ने पहुंचाया हवालात पुलिस ने ममता के रिश्तेदारों से अकेले में पूछताछ की। तब एक रिश्तेदार ने पुलिस को बताया कि कई दिनों से वह किसी से चोरी छिपे बात कर रही है। इतना ही नहीं पुलिस को उस रिश्तेदार ने ममता की व्हाट्सएप चैटिंग व प्रेमी के साथ कुछ फोटो को भी दिखाया, जो ममता की चोरी से उसने लिया था। इसके बाद पुलिस ममता को थाने ले गई और पूछताछ की तो मामला खुल गया।

ससुराल में रखी रही हरिश्चंद्र की लाश
हरिश्चंद्र की हत्या के बाद उसके शव को पोस्टमार्टम हो गया। पुलिस की मौजूदगी में हरिश्चंद्र के शव को उसके डभांव स्थित ससुराल ले जाया गया। जहां अंतिम बार उसे ससुरालीजनों और बच्चों ने देखा। हरिश्चंद्र के शव को शाहजहांपुर ले जाने के लिए उसके रिश्तेदार चल पड़े थे।

अगला लेखऐप पर पढ़ें