Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Mother Killed womb itself revealed by the post mortem of the dead body of the girl trapped in the commode in Meerut

कलयुगी मां ने कोख में ही कर दी थी हत्या, कमोड में फंसी बच्ची की लाश के पोस्टमार्टम से खुलासा

मेरठ जिले के जिला अस्पताल के कमोड में नवजात बच्ची के शव का पोस्टमार्टम किया गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक बच्ची की मां ने सात महीने का गर्भ गिरा दिया था। नवजात की मां की तलाश जारी है।

Atul Gupta संवाददाता, मेरठWed, 21 Dec 2022 12:10 AM
share Share
Follow Us on

जिला अस्पताल मेरठ के पुरुष शौचालय के कमोड में फंसी मिली नवजात बच्ची के शव का सोमवार को पोस्टमार्टम किया गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामने आया है कि बच्ची की कोख में ही हत्या कर दी गई थी। बच्ची का भ्रूण सात माह का था। पुलिस अभी नवजात की मां को तलाश नहीं पाई है।

पिछले शुक्रवार को जिला अस्पताल के पुरुष शौचालय के कमोड में नवजात बच्ची का खून से सना शव मिला था। देहली गेट पुलिस ने शव को मोर्चरी भेजा था। तीन दिन बाद भी बच्ची की मां के बारे में पता नहीं लगा। सोमवार को नवजात के शव का पोस्टमार्टम किया गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामने आया है कि बच्ची की मौत कोख में ही हो गई थी। पुलिस का कहना है कि गर्भ में बेटी होने का पता लगने पर उसकी कोख में हत्या कर दी गई। इंस्पेक्टर देहली गेट का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बच्ची का भ्रूण सात माह का बताया गया है। बच्ची की मां की तलाश की जा रही है।

सरकार द्वारा इतने जागरुक्ता कार्यक्रम चलाए जाने के बावजूद कुछ लोगों में लड़कियों को कोख में ही मार देने की धारणा का ना बदलना चिंता का विषय है। खास तौर पर यूपी और हरियाणा जैसे इलाकों में जहां लड़कों के मुकाबले लड़कियों का लिंग अनुपात काफी कम है।
 

अगला लेखऐप पर पढ़ें