भूलने की बीमारी ने पहुंचाया मौत के घाट, पानी गर्म करते लगा करंट, मां-बेटे की मौत
शाहजहांपुर के वाजिदखेल मोहल्ले में बुधवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। पानी गर्म करने की टंकी में उतरे करंट से मां और बेटे की मौत हो गई। परिजनों ने पोस्टमार्टम करने से इंकार कर दिया है। पुलिस ने...
शाहजहांपुर के वाजिदखेल मोहल्ले में बुधवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। पानी गर्म करने की टंकी में उतरे करंट से मां और बेटे की मौत हो गई। परिजनों ने पोस्टमार्टम करने से इंकार कर दिया है। पुलिस ने पंचनामा भरा है। शाहजहांपुर के वाजिदखेल मोहल्ले में निजाकत खान, पत्नी, बच्चे, छोटे भाई और मां रेहाना बेगम के साथ रहते थे। निजाकत का विवाह हो चुका है, अभी 10 दिन पहले ही बेटे का जन्म हुआ है। निजाकत गर्रा फाटक के पास बैटरी की दुकान भी संचालित करते थे। निजाकत की मां रेहाना बेगम की उम्र करीब 62 साल थी, उन्हें भूलने की बीमारी थी। रेहाना बेगम ने बुधवार सुबह टंकी में पानी भरा और गर्म होने के लिए उन्होंने बिजली का प्लग आन कर दिया।
इस बात को वह भूल गईंं, काफी देर के बाद जब वह लौटीं तो उन्होंने पानी की टंकी बिना प्लग बंद किए ही टंकी को छू लिया। टंकी में करंट आ रहा था और वह उसी में चिपक गई और वही गिर पड़ीं। उनकी चीख निकली। चीख सुनकर छत पर सो रहे बड़े बेटे निजाकत की नींद खुल गई और वह सीधे भागते हुए नीचे आया। उसने मां को जमीन पर पड़ा देखा तो उठाने के लिए प्रयास किया, लेकिन वह भी करंट के कारण तुरंत गिर पड़ा, जब तक परिवार के अन्य सदस्य आते तब तक देर हो चुकी थी, दोनों की मौत हो गई थी। इसके बाद डॉक्टर को बुलाया गया। जांच के बाद डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। जानकारी मिलने पर पुलिस भी पहुंची, लेकिन परिवार के सदस्यों ने दोनों का पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया। पुलिस ने पंचनामा भर कार्रवाई पूरी की। इस हादसे से निजाकत के परिवार में और मोहल्ले में मातम छाया हुआ है।