Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Most corona case area of Lucknow more than 40 cases daily know the complete figure

लखनऊ का सबसे ज्यादा कोरोना वाला इलाका, रोजाना 40 से अधिक केस, जानें पूरा आंकड़ा

एक लाख से अधिक आबादी वाले इंदिरानगर में संक्रमित मरीजों की संख्या करीब 910 पहुंच गई है। पिछले दो हफ्ते से लगातार कोरोना के 40 से अधिक मामले रोजाना आ रहे हैं। यहां पर अब तक एक दिन में सर्वाधिक 53...

Deep Pandey हिन्दुस्तान टीम, लखनऊSun, 6 Sep 2020 09:35 AM
share Share

एक लाख से अधिक आबादी वाले इंदिरानगर में संक्रमित मरीजों की संख्या करीब 910 पहुंच गई है। पिछले दो हफ्ते से लगातार कोरोना के 40 से अधिक मामले रोजाना आ रहे हैं। यहां पर अब तक एक दिन में सर्वाधिक 53 मामले आ चुके हैं।

राहत की बात यह है कि यहां ठीक होने वाले मरीजों का औसत भी बेहतर है।  अब तक 650 से ज्यादा मरीज ठीक हो चुके हैं। एक दु:खद पहलू भी है कि यहां पर कोरोना से अब तक 22 लोग गुजर चुके हैं। करीब 250 के आस-पास मरीज होम आइसोलेशन और हॉस्पिटल में भर्ती हैं। 

दूसरे नंबर पर तेजी से गोमतीनगर मे बढ़ रहे मरीज

स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन इंदिरानगर, गोमतीनगर समेत शहर कई इलाकों में संक्रमण रोकने में नाकाम साबित हो रहा है। सामुदायिक संक्रमण पता लगाने औऱ इसे रोकने के लिए शहर भर में इलाकेवार जांच शिविर लगाए।

कन्टोन्मेंट जोन में बांस बल्लियों के सहारे इलाके बन्द किये,  लेकिन कोरोना थमने का नाम नही ले रहा है। इसके अलावा कैंट, रायबरेली रोड, आशियाना, आलमबाग, जानकीपुरम में भी कोरोना पैर पसार रहा है। 

अगला लेखऐप पर पढ़ें