Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़More than 20 staff positive in Lucknow PGI corona test stopped in lab

लखनऊ पीजीआई् में 20 से ज्यादा स्टाफ पॉजिटिव, लैब में कोरोना जांच बंद

लखनऊ पीजीआई के माइक्रोबायोलॉजी लैब में डॉक्टर सहित 20 से ज्यादा कर्मचारी पॉजिटिव आ गए हैं। शुक्रवार की रात को ही लैब में ताला डाल दिया गया है। जिससे कोरोना जांच बन्द हो गई है। अस्पताल प्रशासन द्वारा...

Deep Pandey हिन्दुस्तान टीम, लखनऊSat, 15 Jan 2022 10:58 AM
share Share

लखनऊ पीजीआई के माइक्रोबायोलॉजी लैब में डॉक्टर सहित 20 से ज्यादा कर्मचारी पॉजिटिव आ गए हैं। शुक्रवार की रात को ही लैब में ताला डाल दिया गया है। जिससे कोरोना जांच बन्द हो गई है। अस्पताल प्रशासन द्वारा लैब को सैनेटाइज कराए जाने के बाद खोला जाएगा।

संस्थान के 200 से ज्यादा नमूनों की जांच नहीं हो पाई है। कोरोना जांच रिपोर्ट के लिए इंतजार करना होगा। रिपोर्ट न मिलने को वजह से इन मरीजों को इलाज नहीं मिल पाएगा। दूसरी लहर में भी दो दर्जन से ज्यादा कर्म के पॉजिटिव आने पर लैब बन्द कर दी गई थी। पॉजिटिव आए सभी कर्मचारियों को आइसोलेट कर दिया गया है। इनके संपर्क में आये लोगों के नमूने लेकर जांच कराई जाएगी।
 

अगला लेखऐप पर पढ़ें