Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़more than 13 thousand new cases were found in a day three died in uttar pradesh

यूपी में फिर डराने लगा कोरोना, एक दिन में 13 हजार से ज्यादा नए मामले मिले, तीन की मौत

प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा लगातार बढ़ता ही जा रहा है। अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में बीते 24 घंटे में 02 लाख 39 हजार 771 कोविड सैंपल की जांच...

Dinesh Rathour लखनऊ। विशेष संवाददाता, Wed, 12 Jan 2022 10:42 PM
share Share

प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा लगातार बढ़ता ही जा रहा है। अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में बीते 24 घंटे में 02 लाख 39 हजार 771 कोविड सैंपल की जांच में कोरोना संक्रमण के 13,681 नये मामले आये हैं। वहीं तीन मौतें भी दर्ज की गई हैं। लखनऊ में प्रदेश में सर्वाधिक 2181 केस मिले हैं। इसी के साथ प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 57355 हो गई है।

प्रदेश में अब तक कुल 9,52,98,148 सैम्पल की जांच की गयी हैं। उन्होंने बताया कि विगत 24 घण्टों में 700 लोग संक्रमण को मात भी दे चुके हैं। जांच में गौतमबुद्धनगर में 1992, गाजियाबाद में 1526, मेरठ में 1250, वाराणसी में 490, आगरा में 652, मुरादाबाद में 559, कानपुर नगर में 357, मथुरा में 308, प्रयागराज में 281, गोरखपुर में 345, मुजफ्फरनगर में 230, सहारनपुर में 229, बुलंदशहर में 240, अलीगढ़ में 166, बरेली में 219, झांसी में 136, बाराबंकी में 131, शामली में 101, रायबरेली में 126, अमरोहा में 108, मैनपुरी में 121 सहित प्रदेश के सभी 75 जिलों में कोरोना मरीज मिले हैं। वहीं सुल्तानपुर, कानपुर नगर और हरदोई में एक-एक मौत दर्ज की गई है।

प्रदेश में अब तक 18 वर्ष से अधिक के लोगों को कुल 21,46,67,374 डोज दी जा चुकी है। जबकि 15 से 18 वर्ष के बच्चों को अब तक 34,25,659 वैक्सीन की प्रथम डोज दी गयी हैं, जो उनकी अनुमानित संख्या का 24.44 प्रतिशत है। उन्होंने बताया कि अब तक 1,29,844 प्रीकॉशन डोज दी गई है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें