Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़monsoon will knock soon in uttar pradesh know when will it rain imd alert weather update

बस थोड़ा सा रखें सब्र, यूपी में जल्‍द दस्‍तक देगा मॉनसून; जानें कब से होगी बारिश 

दिन में चिलचिलाती धूप और रात में आग उलगती दीवारों से उकता गए हों तो बस थोड़ा सा सब्र और रख लें। यूपी में मॉनसून जल्‍द ही दस्‍तक देने वाला है। अनुमान है कि 18 से लेकर 20 जून के बीच में सूब

Ajay Singh लाइव हिन्‍दुस्‍तान, लखनऊMon, 12 June 2023 12:30 PM
share Share

Monsoon Entry In Uttar Pradesh: दिन में चिलचिलाती धूप और रात में आग उलगती दीवारों से उकता गए हों तो बस थोड़ा सा सब्र और रख लें। यूपी में मॉनसून जल्‍द ही दस्‍तक देने वाला है। मौसम विज्ञानियों का अनुमान है कि 18 से लेकर 20 जून के बीच में सूबे में इसकी एंट्री हो सकती है। इस बार प्रयागराज के रास्‍ते मॉनसून के आने की सम्‍भावना है। तो ये मानकर चलिए कि 18 से 20 के बीच किसी भी दिन झमाझम बारिश आपको गर्मी से राहत दे सकती है। 

दक्षिणी-पश्च‍िमी मानसून इस बार सात दिन की देरी से केरल पहुंचा है। इसके यूपी पहुंचने के बारे में इसी आधार पर अनुमान लगाया जा रहा है। मौसम विज्ञानियों के अनुसार मॉनसून कोलकाता और पटना से होते हुए प्रयागराज के रास्‍ते यूपी में प्रवेश करता है। इसके बाद यह कानपुर होते हुए दिल्‍ली तक जाता है। 

इस दिन तक कहर बरपाती रहेगी गर्मी

मॉनसून के दस्‍तक देने से पहले 14-15 जून तक गर्मी चरम पर रहेगी। प्रदेश में पूरब से लेकर मध्‍य और पश्चिम तक ये कहर बरपाती रहेगी। इस समय यूपी के ज्‍यादातर शहरों में दिन का अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर ही रह रहा है। कुछ शहरों में तो ये 45 डिग्री सेल्सियस को भी पार कर चुका है। प्रदेश में लू के थपेड़े सुबह से चलने लग रहे हैं। तमाम शहरों में गर्मी से परेशान लोग दोपहर में घरों में कैद हो जा रहे हैं। प्रचंड गर्मी को देखते हुए डॉक्‍टरों ने भी एहतियात बरतने की सलाह दी है। 

यूपी में मॉनसून के कब आने की संभावना

केरल में मॉनसून की दस्तक हो गई है यह जानकारी मौसम विभाग ने आठ जून को दी थी। साथ ही यह भी बताया था कि आने वाले दिनों में मॉनसून अन्य राज्यों में भी बढ़ जाएगा। अब यूपी इसका बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है। मौसम विभाग का कहना है कि पूर्वी यूपी में यह 18 से 20 जून तक पहुंच सकता है। इसी तरह पश्चिमी यूपी में इसके 25 जून तक पहुंचने की सम्‍भावना है। दिल्ली-एनसीआर में 28-30 जून के बीच मॉनसून पहुंच सकता है। 

अगला लेखऐप पर पढ़ें