Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Molestation complaining pelting stones at the house every night the girl said - should we sell the house and go

छेड़छाड़, शिकायत की तो रोज रात घर पर पथराव कर रहा, छात्रा बोलीं- हम लोग घर बेचकर चले जाएं ?

कानपुर में गोलू यादव आए दिन रात में घर पर पथराव कर परिवार को धमका रहा है, लेकिन पुलिस उसे पकड़ नहीं रही है। ऐसे में हम लोग घर बेचकर चले जाएं या फिर जान गवां दें। पूरा परिवार डरा सहमा है। बर्रा आठ की...

Deep Pandey हिन्दुस्तान टीम, कानपुरSat, 12 June 2021 10:39 AM
share Share
Follow Us on

कानपुर में गोलू यादव आए दिन रात में घर पर पथराव कर परिवार को धमका रहा है, लेकिन पुलिस उसे पकड़ नहीं रही है। ऐसे में हम लोग घर बेचकर चले जाएं या फिर जान गवां दें। पूरा परिवार डरा सहमा है। बर्रा आठ की बीएससी की छात्रा ने अपनी पीड़ा व्यक्त करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर पुलिस-प्रशासन से गुहार लगाई। गुरुवार को छात्रा के पिता ने एडीसीपी को भी तहरीर दी।

बर्रा आठ निवासी फैक्टरीकर्मी की बड़ी बेटी बीएससी प्रथम वर्ष की छात्रा है। उसने बताया कि घर के पास रहने वाला गोलू यादव अक्सर उससे और छोटी बहन से छेड़छाड़ करता है। उसकी हरकत मां को बताई तो 30 मई को उसे रोककर हड़काया था। उस समय तो वह चला गया, लेकिन देर शाम 8-10 साथियों के साथ आया और गालीगलौज कर घर के बाहर खड़ी मां और दोनों बहनों से मारपीट करने लगा। तीनों घर के अंदर भागीं तो उन लोगों ने पथराव कर दिया। रात में पिता ड्यूटी से लौटे तो मामला बताया। इसके बाद मां ने बर्रा थाने में आरोपित के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी।

आरोप है कि उसके बाद हर रात करीब एक से दो बजे के बीच गोलू साथियों के साथ आकर घर पर पथराव करता है। पुलिस से शिकायत करने पर सुनवाई न होने पर छात्रा ने बुधवार देर रात सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल कर अपनी पीड़ा बताई और आरोपित पर कार्रवाई के लिए पुलिस-प्रशासन से गुहार लगाई। पीड़िता के पिता ने बताया कि गुरुवार दोपहर डीसीपी साउथ कार्यालय में एडीसीपी बसंत लाल को भी मामले की तहरीर दी।
 

अगला लेखऐप पर पढ़ें