नवरात्र पर दुर्गा के अवतार में दिखीं मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां, फोटो और वीडियो जमकर हो रहे ट्रेंड
नवरात्र पर्व की शुरुआत के साथ ही मां दुर्गा के रूप में सजी क्रिकेटर मोहम्मद शमी की पत्नी और मॉडल हसीन जहां की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर खूब ट्रेंड कर रही हैं।
नवरात्र पर्व की शुरुआत के साथ ही मां दुर्गा के रूप में सजी क्रिकेटर मोहम्मद शमी की पत्नी और मॉडल हसीन जहां की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर खूब ट्रेंड कर रही हैं। तस्वीरों को खुल कर सराह रहे प्रशंसक सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफार्म पर इन तस्वीरों को लाइक और कमेंट कर रहे हैं। तस्वीरों से जुड़ी अधिकांश पोस्ट का कमेंट बॉक्स जय माता दी के जयकारों से भरा दिख रहा है। शारदीय नवरात्र पश्चिम बंगाल का मुख्य पर्व है। क्रिकेटर मोहम्मद शमी की पत्नी एवं मॉडल हसीन जहां भी हर साल इस पर्व को उत्साह से मनाती हैं। मूल रूप से पश्चिम बंगाल की ही निवासी हसीन अभी वहीं रह रहीं हैं। ऐसे में नवरात्र पर्व से जुड़े आयोजनों में भी वह वहां बढ़-चढ़कर भाग ले रही हैं।
फिलहाल मां दुर्गा रूप में सजी हसीन की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर ट्रेंड कर रही हैं। उत्साहित प्रशंसक इन तस्वीरों पर अपने लाइक की बौछार किए हैं। वहीं कमेंट बॉक्स में जय माता दी लिख कर हसीन को भी त्योहार की मुबारकबाद दी जा रही है। प्रशंसकों के स्नेह और सोशल मीडिया पर लगातार बढ़ रही लोकप्रियता से हसीन भी खुश हैं। सभी को आपसी सद्भाव संग एक-दूसरे के त्योहारों को मिलजुल कर मनाने की सलाह वह दे रही हैं।
दुर्गा पूजा पंडालों में पहुंची हसीन, वीडियो कर रहे ट्रेंड
पश्चिम बंगाल में दुर्गा पूजा पंडालों की अभी से धूम मची है। जगह-जगह श्रद्धालु पंडाल सजाकर मां दुर्गा की आराधना करने में जुटे हैं। हसीन जहां भी इन पंडालों में पहुंचकर अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर रही हैं। सोशल मीडिया पर उनके पांरपरिक नृत्य के कई वीडियो भी लगातार ट्रेंड कर रहे हैं।
ट्रोलर्स के निशाने पर भी आईं हसीन
नवरात्र पर्व को खुलकर उत्साह के साथ मनाने वाली हसीन ट्रोलर्स के निशाने पर भी आई हैं। गैर मजहब से जुड़े आयोजनों में उनकी सहभागिता पर आलोचक आलोचना करने से नहीं चूक रहे हैं। वहीं हसीन ने दुर्गा पूजा को पश्चिम बंगाल का पारंपरिक उत्सव बताते हुए इसे जाति-धर्म के चश्मे से नहीं देखने की सलाह सभी को दी है। उनका कहना है कि वह बचपन से ही पश्चिम बंगाल की साझी संस्कृति के प्रतीक दुर्गा पूजा महोत्सव से जुड़े आयोजनों में शामिल होती रही हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।