Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़model of safai mitras created in gorakhpur up will now be implemented in the entire state

यूपी के इस जिले में बना सफाई मित्रों का मॉडल, अब पूरे प्रदेश में होगा लागू 

गोरखपुर नगर निगम द्वारा सफाई मित्रों की सामाजिक और आर्थिक सुरक्षा का बनाया गया माडॅल पूरे प्रदेश में लागू होगा। पिछले दिनों सीएम योगी आदित्यनाथ ने निगम की इस पहल की खुले मन से सराहना की थी।

Ajay Singh मुख्य संवाददाता, गोरखपुरSun, 4 Feb 2024 02:07 PM
share Share
Follow Us on

Safai Mitra Model: गोरखपुर नगर निगम द्वारा सफाई मित्रों की सामाजिक और आर्थिक सुरक्षा का बनाया गया माडॅल पूरे प्रदेश में लागू होगा। पिछले दिनों सफाई मित्र सुरक्षा और सम्मान समारोह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निगम के इस पहल की खुले मन से सराहना की थी। सीएम की मंशा के मुताबिक एक फरवरी को नगर विकास विभाग के प्रमुख सचिव अमृत अभिजात्य की अध्यक्षता में सभी 15 नगर निगम के अधिकारियों के समक्ष नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल ने वर्चुअल प्रजेंटेशन दिया था। प्रमुख सचिव ने सभी नगर निगमों से इसे प्रभावी ढंग से अपने अपने निगम क्षेत्र में लागू करने के निर्देश दिया है। इसके साथ ही प्रजेंटेशन को शासन की ओर से केंद्र सरकार को भी भेजा गया है।

नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल के मुताबिक सफाईमित्रों का नियमित अंतराल पर स्वास्थ्य परीक्षण शिविर लगाए गए। एम्स के साथ हर तीन माह पर स्वास्थ्य परीक्षण का करार किया। केंद्रीय सार्वजनिक स्वास्थ्य और पर्यावरण इंजीनियरिंग संगठन के मानक पर क्षमता संवर्धन एवं राष्ट्रीय कौशल विकास निगम द्वारा कम ब्याज पर ऋण की सुविधा दिला रहे हैं। शासन की कल्याणकारी योजनाएं मसलन उज्ज्वला, आयुष्मान कार्ड, पीएम आवास समेत अन्य योजनाएं उपलब्ध कराने पर जोर है। सफाई मित्र के निधन पर परिवार के लिए 10 लाख रुपये के बीमा कवर का इंतजाम किया। आकस्मिक मेडिकल सहायता की सुविधा बीमा कवर में है। सामूहिक बीमा/पीएम ज्योति बीमा से कवर करने का प्रयास के साथ ईपीएफ और ईएसआईसी सुविधा भी उपलब्ध कराई गई है।

सफाई मित्र पोर्टल
सफाई मित्र पोर्टल बनाया गया जिसमें सभी सफाई कर्मचारियों की ऑनलाइन उपस्थिति, ऑनलाइन वेतन विवरण, ईएसआईसी एवं भविष्य निधि का विवरण, परिवार के सदस्यों का विवरण, सफाईमित्रों को मिलने वाली सुविधाएं मसलन स्वास्थ्य परीक्षण, ड्रेस, सुरक्षा उपकरण आदि। इसके अलावा सफाई कर्मियों को सफाई मित्रों को यूनिफार्म, टिफिन बॉक्स की सुविधा प्रदान की।

सफाई मित्र कल्याण कोष
नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल ने बताया कि निगम बोर्ड की सहमति से बने सफाई मित्र कल्याण कोष में सभी अधिकारियों ने अपने एक दिन का वेतन दिया। इसके अलावा सीएसआर या संगठनों से प्राप्त सहयोग धनराशि भी इस कोष में डाली जाएगी। कोष से विशेष परिस्थिति में, दुर्घटना, दिव्यांगता में तत्काल आर्थिक सहायता मिलेगी। मृत्यु की दशा में एक लाख रुपये की आकस्मिक सहायता दी जाएगी।

भविष्य की योजनाएं
आवासीय सुविधा, न्यूनतम मानदेय, सीएलसी का सृदृढ़ीकरण, अटल आवासीय विद्यालयों एवं पीएम श्री विद्यालयों में प्रवेश के लिए आरक्षण की सुविधा, इएसआईसी हास्पिटल का इम्पैनलमेंट संख्या बढ़ाना, आयुष्मान कार्ड एवं ई-श्रम पोर्टल पर पंजीयन एवं श्रम विभाग की योजनाओं का लाभ दिलाना।

अगला लेखऐप पर पढ़ें