कैंपस सलेक्शन में चमकी MMMUT की मेधा, 56 स्टूडेंट्स को एक साथ मिला प्लेसमेंट; 6 से 17 लाख तक के पैकेज
कैंपस सलेक्शन में मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय(एमएमएमयूटी) की मेधा एक बार फिर चमकी है। यूनिवर्सिटी के कुल 56 विद्यार्थियों का एक साथ लार्सन एंड टूर्बो कंपनी में चयन हुआ है।
कैंपस सलेक्शन में मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय(एमएमएमयूटी) की मेधा एक बार फिर चमकी है। यूनिवर्सिटी के कुल 56 विद्यार्थियों का एक साथ लार्सन एंड टूर्बो कंपनी में चयन हुआ है। इसमें एक विद्यार्थी को अधिकतम 17 लाख जबिक अन्य को छह लाख का शुरुआती पैकेज प्रशिक्षण के दौरान ऑफर किया गया है। इसके साथ ही इस सत्र में कैंपस प्लेसमेंट का आंकड़ा 300 के पार चला गया है।
एमएमएमयूटी के कैंपस एंड प्लेसमेंट सेल के चेयरमैन प्रो. वीके द्विवेदी ने बताया कि एलएंडटी में इंटरव्यू के बाद शुरुआती रूझान अभी आए हैं। अभी कई विद्यार्थियों का परिणाम नहीं आया है। उम्मीद है कि जल्द ही उनका भी परिणाम आ जाएगा। ज्यादातर विद्यार्थियों को छह लाख का शुरुआती पैकेज ऑफर किया गया है। कंपनियों में उनका प्रशिक्षण पूरा होने के बाद उनका पैकेज और बढ़ जाएगा। प्रो. वीके द्विवेदी ने बताया कि इसमें मैकेनिकल इंजीनियरिंग के सर्वाधिक 21, सिविल इंजीनियरिंग के 12, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्यूनिकेशन के 11, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के नौ, कम्प्यूटर साइंस के दो और केमिकल इंजीनियरिंग के एक विद्यार्थी का कैंपस प्लेसमेंट हुआ है।
उन्होंने बताया कि कई राष्ट्रीय व बहुराष्ट्रीय कंपनियों ने कैंपस प्लेसमेंट के लिए इंटरव्यू लिया है। उनके परिणाम भी अभी आने शेष हैं। आईबीएम, टीसीएस के परिणाम आने बाकी प्रो. वीके द्विवेदी ने बताया कि बड़ी संस्थाओं जैसे टीसीएस, इंफोसिस, कॉग्निजेंट, आईबीएम आदि ने भी विद्यार्थियों का इंटरव्यू लिया है। उनका रिजल्ट आना अभी बाकी है। मंदी के बावजूद ऐसी आशा है कि इस बार भी प्लेसमेंट अच्छा रहेगा। इस सत्र में अब तक 305 विद्यार्थियों को कैंपस प्लेसमेंट मिल चुका है।
अच्छे पैकेज पर प्लेसमेंट लक्ष्य
कुलपति प्रो. जेपी पांडेय ने कैंपस प्लेसमेंट में चयनित सभी विद्यार्थियों को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य है कि यहां से पास आउट हर विद्यार्थी को अच्छे पैकेज पर कैंपस प्लेसमेंट मिले। इस दिशा में कार्य किया जा रहा है। मंदी के दौर में भी परिणाम गौरवान्वित करने वाला है।