Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Mission 2024: Build a bridge between public and government BJP organization general secretary BL Santosh told tricks of victory

मिशन 2024: जनता और सरकार के बीच बनें सेतु, बीजेपी संगठन महामंत्री बीएल संतोष ने बताए जीत के गुर

भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री (संगठन) बीएल संतोष ने लगातार दूसरे दिन मंगलवार को लखनऊ में बैठक की। इस दौरान मिशन 2024 के साथ ही निकाय चुनाव में जीत की रणनीति पर मंथन किया गया। संतोष ने जीत के गुर बताए।

Yogesh Yadav हिन्दुस्तान, लखनऊTue, 3 Jan 2023 08:49 PM
share Share

भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री (संगठन) बीएल संतोष ने लगातार दूसरे दिन मंगलवार को लखनऊ में बैठक की। इस दौरान मिशन 2024 के साथ ही निकाय चुनाव में जीत की रणनीति पर मंथन किया गया। बीएल संतोष ने  भाजपा को मिल रही लगातार जीत को बनाए रखने के गुर भी बताए। 

कहा कि जनता का समर्थन भाजपा को लगातार मिल रहा है। प्रदेश में चाहे लोकसभा, विधानसभा, स्थानीय निकाय या जिला पंचायतों के चुनाव हो, हर चुनाव में भाजपा की जीत जनता द्वारा दिये गए अपार समर्थन का ही परिणाम है। ऐसे में हम सभी की जिम्मेदारी बढ़ जाती है कि हम जन अपेक्षाओं के अनुरूप काम करते हुए भाजपा सरकार की योजनाओं का लाभ हर पात्र व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए काम करें।

राष्ट्रीय महामंत्री (संगठन) ने अपने प्रवास के दूसरे दिन मंगलवार को पार्टी मुख्यालय पर जिला पंचायत अध्यक्षों, मीडिया और सोशल मीडिया विभाग व लखनऊ महानगर की बैठकों को संबोधित किया।

उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास होना चाहिए कि भाजपा की केन्द्र व राज्य सरकार की लोककल्याणकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार हो। साथ ही हर पात्र व्यक्ति तक सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचे। इसके लिए सरकार और जनता के बीच सेतु बनकर योजनाओं का लाभ जन-जन तक पहुंचायें।

बीएल संतोष ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में राज्य की भाजपा सरकार ने लोककल्याण के संकल्प के साथ जनहित की अनेकों योजनाएं लागू की हैं।

उन्होंने कहा कि संगठन के विस्तार की प्रक्रिया को अनवरत जारी रखते हुए हमें अपने-अपने दायित्वों का भी निर्वहन करना है। जनता ने अपार समर्थन व प्यार हमें दिया है। ऐसे में हमें सम्पर्क व संवाद के माध्यम से आम जनमानस की अपेक्षाओं के अनुरूप कार्य करना है।

सोशल मीडिया पर रहें ज्यादा सक्रिय

पार्टी के मीडिया, सोशल मीडिया विभाग की संयुक्त बैठक में उन्होंने कहा कि हमें तथ्यपरक ढंग से अपनी बात को रखना चाहिए। मौजूदा समय में सोशल मीडिया की भूमिका महत्वपूर्ण हो गई है। ऐसे में त्वरित ढंग से सोशल मीडिया पर पार्टी का पक्ष और सरकार की योजनाओं के प्रचार-प्रसार के लिए हमें जिम्मेदारी पूर्वक कार्य करना चाहिए। उन्होंने सक्रियता बढ़ाने और आगामी लोकसभा चुनावों को लेकर कार्ययोजना बनाने के निर्देश भी दिए।

मोदी-योगी सरकार ने किया गांवों का विकास: भूपेंद्र

इसके पहले पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी ने कहा कि मोदी-योगी सरकार द्वारा गांवों के सर्वांगीण विकास के लिए किये गए कार्यों का ही परिणाम है कि लोकसभा, विधानसभा चुनावों की ही तरह हमें पंचायत चुनाव में भी ऐतिहासिक सफलता मिली। प्रदेश में बड़ी संख्या में हमारे जिला पंचायत अध्यक्ष जीतकर आये।

उन्होंने कहा कि हम सबको मिलकर समन्वय, संपर्क व संवाद के माध्यम से योजनाओं का लाभ जन-जन तक पहुंचाना है। बैठक को पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व प्रदेश प्रभारी राधा मोहन सिंह, प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी, प्रदेश महामंत्री (संगठन) धर्मपाल सिंह ने भी संबोधित किया।

अगला लेखऐप पर पढ़ें