यूपी : लखनऊ में कार लूटने के लिए शिक्षक को मारी गोली
लखनऊ के विभूतिखंड थाने के पास रविवार रात सीएनजी पंप से गैस भरवा कर लौट रहे प्राइमरी स्कूल के शिक्षक संतोष कनौजिया को बदमाशों ने गोली मार दी। वह तिराहे के पास कार खड़ी करके किसी से मोबाइल पर बात कर...
Shivendra Singh हिन्दुस्तान टीम, लखनऊ।Mon, 18 Nov 2019 09:09 AM
लखनऊ के विभूतिखंड थाने के पास रविवार रात सीएनजी पंप से गैस भरवा कर लौट रहे प्राइमरी स्कूल के शिक्षक संतोष कनौजिया को बदमाशों ने गोली मार दी। वह तिराहे के पास कार खड़ी करके किसी से मोबाइल पर बात कर रहे थे। इस बीच पता पूछने के बहाने पास आए बदमाशों ने लूट का विरोध करने पर उन्हें गोली मारी दी। पीड़ित का कहना है कि बदमाशों का मकसद कार लूटना था।
फायरिंग की आवाज सुनकर राहगीर जुटने लगे तो आरोपी फरार हो गए। पुलिस के मुताबिक गोली संतो। के बाएं हाथ में कुहनी के नीचे लगी है। कार में बीयर की कई केन और चप्पलें मिली हैं। जांच की जा रही है।
मटियारी स्थित योशदा नगर निवारी संतोष सीतापुर के रामपुर मथुरा ब्लॉक में प्राइमरी शिक्षक हैं। उनकी पत्नी नेहा मण्डलायुक्त कार्यालय में क्लर्क हैं। वह रात 9:30 बजे वैगर आर कार में सीएनजी भरवानी गए थे।
पाएं Lucknow news , Prayagraj News , Varanasi News , Azamgarh News ,Gorakhpur News , Kanpur News , Aligarh News से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में | लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज , एजुकेशन न्यूज़ , धर्म ज्योतिष , राशिफल , और पंचांग पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।