बेखौफ बदमाश: पुलिस चौकी के सामने ही महिला से जेवर लूटे
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में तेलीबाग पुलिस चौकी के सामने गुरुवार शाम बाइक सवार बदमाश महिला के जेवर लूट कर फरार हो गए। महिला के शोर मचाने पर चौकी पर मौजूद सिपाही पहुंच गये। वारदात कर भागे बदमाशों...
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में तेलीबाग पुलिस चौकी के सामने गुरुवार शाम बाइक सवार बदमाश महिला के जेवर लूट कर फरार हो गए। महिला के शोर मचाने पर चौकी पर मौजूद सिपाही पहुंच गये। वारदात कर भागे बदमाशों को पकड़ने के उलट सिपाही महिला को ही समझाने का प्रयास करते रहे। संजय साहू की पत्नी मंजू गुरुवार शाम खरीदारी करने के लिए तेलीबाग बाजार गईं थी। वह सामान लेकर पैदल घर लौट रहीं थीं। मंजू तेलीबाग पुलिस चौकी के पास पहुंची थीं, तभी बाइक सवार दो युवकों ने उन्हें आवाज देकर रोक लिया।
युवक मंजू से ईएनटी अस्पताल का पता पूछने लगे। वह पता बताने के लिए आगे बढ़ी, इसी बीच बाइक पर पीछे बैठे युवक ने झपट्टा मार कर उनका मंगलसूत्र व बाली छीन ली। मंजू ने शोर मचाने का प्रयास किया। इस पर बदमाश झपट्टा मार कर मंजू के हाथ से थैला भी छीन कर भाग निकले। वह दौड़ कर पुलिस चौकी और सिपाहियों को सूचना दी।
कानूनी पचड़े में न पड़ें
पुलिस चौकी के सामने लूट की वारदात होने के बाद सिपाहियों का रवैया देख कर मंजू हैरान रह गईं। उनके मुताबिक सिपाहियों ने बदमाशों को पकड़ने के बजाए उन्हें ही समझाने का प्रयास किया। आरोप है कि सिपाहियों ने मंजू से कहा कि एफआईआर दर्ज कराने पर कोर्ट-कचहरी के चक्कर काटने पड़ेंगे। इसलिए मैडम कानूनी पचड़े में पड़ने का कोई फायदा नहीं है। मंजू के मुताबिक लूट की वारदात जहां हुई वहां सीसी टीवी कैमरे लगे हैं, रिकार्डिंग से से सब पता चल जाएगा। .