Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़miscreants broke the barrier with a speeding scorpio constable died incident occurred near bihar border

बदमाशों ने पुलिस से भागने के चक्‍कर में तेज रफ्तार स्‍कार्पियो से बैरियर तोड़ा, सिपाही की मौत; बिहार बार्डर के पास हुई वारदात   

उत्‍तर प्रदेश और बिहार के बार्डर के पास देवरिया में बुधवार को एक स्‍कार्पियो पर सवार बदमाश बैरियर को तोड़ते हुए भाग निकले। इस दौरान लोहे का बैरियर ड्यूटी पर तैनात कांस्टेबल के सिर पर जा लगा।

Ajay Singh लाइव हिन्‍दुस्‍तान , देवरियाWed, 20 Sep 2023 12:26 PM
share Share

Deoria News: यूपी-बिहार के बार्डर के पास देवरिया में बुधवार को एक स्‍कार्पियो पर सवार बदमाश बैरियर को तोड़ते हुए भाग निकले। इस दौरान लोहे का बैरियर ड्यूटी पर तैनात कांस्टेबल के सिर पर जा लगा। इस हादसे में कांस्टेबल की मौत हो गई। घटना के बाद स्कार्पियो सवार गाड़ी छोड़कर फरार हो गए। हादसे का शिकार सिपाही गाजीपुर जिले का रहने वाला था। घटना, भोर में करीब 3:30 बजे हुई। स्‍कार्पियो बिहार के गोपालगंज के रहने वाले किसी शख्‍स के नाम से है। 

गाजीपुर जिले के हरिवल्लमपुर थाना जमानिया निवासी कांस्टेबल महानंद सिंह पुत्र देवनारायण यादव भटनी थाना क्षेत्र के घांटी चौकी पर तैनात थे। मंगलवार की रात उनकी  ड्यूटी केरवनिया पुल के पुलिस बैरियर पर थी। वह होमगार्ड शशिभूषण के साथ ड्यूटी पर थे। रात में करीब 3ः30 बजे दरोगा अंकित सिंह ड्यूटी चेक करने पुल पर गए थे। उनके लौटने के कुछ देर बाद ही भिंगारी बाजार की ओर से तेज रफ्तार से आ रही स्कार्पियों बीआर 28 पी 2507 को रोकने का पुलिसकर्मियों ने प्रयास किया। पुलिस को देख स्कॉर्पियो सवारों ने गाड़ी की रफ्तार बढ़ा दी। 

भागने के प्रयास में उन्होंने पुलिस बैरियर को ही ठोकर मार दी। झटके से टूटा बैरियर आकर महानंद के सिर पर लग गया। वह खून से लहूलुहान हो गया। होमगार्ड शशिभूषण ने घटना की सूचना स्थानीय थानेदार डॉ महेन्द्र कुमार को दी। मौके पर पहुंची पुलिस टीम सिपाही महानंद सिंह को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भटनी पहुंची। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें रेफर कर दिया। मेडिकल कॉलेज पहुंचते ही महानंद सिंह की मौत हो गयी। महानंद सिंह की करीब छह माह पहले ही भटनी थाने पर तैनाती हुई थी। वह दो दिन पहले ही पुलिस लाइन से सीआर काटने के बाद दुबारा चौकी पर ड्यूटी करने गए थे। 

क्‍या बोले सीओ 
घटना के बारे में सीओ श्रीयश त्रिपाठी ने बताया कि भिंगारी की ओर से आ रहे स्कार्पियो सवार ने भागने के प्रयास में बैरियर को ही निशाना बना दिया। बैरियर से सिर पर गंभीर चोट लगने के कारण कांस्‍टेबल महानंद सिंह की मौत हो गई। पुलिस, स्कार्पियो को कब्जे में लेकर इसके मालिक की तलाश में जुटी है। स्कॉर्पियो बिहार के गोपालगंज जिले के रहने वाले एक व्यक्ति के नाम से है। मामले की छानबीन की जा रही है।  

अगला लेखऐप पर पढ़ें