Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़mischievous elements damaged statue of Baba Saheb BR Ambedkar in Uttar Pradesh bhadohi case filed against unknown

भदोही में शरारती तत्वों ने अंबेडकर की मूर्ति को किया क्षतिग्रस्त, अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज

उत्तर प्रदेश के भदोही जिले में अज्ञात लोगों ने बाबा साहेब बीआर अंबेडकर की मूर्ति को नुकसान पहुंचाया। जानकारी मिलने के बाद तुरंत मौके पर पुलिस पहुंची और मूर्ति को ठीक कराकर उसे वापस वहीं स्थापित किया।

Atul Gupta लाइव हिंदुस्तान, भदोहीWed, 3 Aug 2022 06:06 PM
share Share

उत्तर प्रदेश के भदोही जिले में बी आर अंबेडकर की मूर्ति को क्षतिग्रस्त करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार के मुताबिक पवन नाम के स्थानीय युवक ने मंगलवार को पुलिस को ये जानकारी दी कि किसी ने अंबेडकर की मूर्ति को क्षतिग्रस्त कर दिया है। खबर मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और 1.5 मीटर उस मूर्ति को दोबारा बनवाकर स्थापित करवाया जो मूर्ति गिर गई थी। पुलिस के मुताबिक इस मामले में आईपीसी की धारा 295 (किसी वर्ग के धर्म का अपमान करने के इरादे से पूजा स्थल को नुकसान पहुंचाना या अपवित्र करना) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है और मामले की जांच जारी है।

पुलिस के मुताबिक पवन का बड़ा भाई सुरेंद्र हिस्ट्रीशीटर है और उसे पांच दिन पहले गिरफ्तार किया गया था।  पुलिस अधिकारी के मुताबिक मूर्ति पवन के घर के सामने है, इसलिए पुलिस मामले के पीछे उसपर भी शक कर रही है और हर तरह के एंगल से जांच कर रही है।

गौरतलब है कि पिछले दिनों मेरठ के हस्तिनापुर में भी ऐसे ही अंबेडकर की मूर्ति तोड़ने की घटना सामने आई थी। हस्तिनापुर के गणेशपुर रोड़ पर श्री गणेश कला मूर्ति केंद्र पर बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की मूर्तियां तोड़ने की घटना दर्ज की गई थी। श्री गणेश कला केंद्र पर काम करने वाले संचालक ने कहा था कि उसने बाबा साहेब की दो मूर्तियां बनाई थी लेकिन जब अगली सुबह उसने देखा तो दोनों मूर्तियां किसी ने तोड़ दी थी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें