Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़mirzapur news Smoking banned in 15 km area of Vindhyachal Navratri fair order issued

विंध्याचल नवरात्रि मेले के 15 किलोमीटर क्षेत्र में धूम्रपान प्रतिबंधित, जारी हुआ आदेश

मिर्जापुर जिला प्रशासन ने विंध्याचल नवरात्रि मेले के करीब 15 किलोमीटर क्षेत्र में धूम्रपान और तंबाकू के सेवन पर प्रतिबंध लगा दिया है। जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने इस संबंध में निषेधाज्ञा जारी की है।

Yogesh Yadav भाषा, मिर्जापुरWed, 28 Sep 2022 04:49 PM
share Share
Follow Us on

मिर्जापुर जिला प्रशासन ने विंध्याचल नवरात्रि मेले के करीब 15 किलोमीटर क्षेत्र में धूम्रपान और तंबाकू के सेवन पर प्रतिबंध लगा दिया है। जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने इस संबंध में निषेधाज्ञा जारी की है।जिलाधिकारी ने कहा कि केंद्र सरकार के तंबाकू नियंत्रण कानून के प्रावधानों के तहत मेला क्षेत्र को धूम्रपान और तंबाकू मुक्त घोषित किया गया है। उनके अनुसार मेला क्षेत्र में आने वाले लोगों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए यह कदम उठाया गया है।

जिलाधिकारी कार्यालय द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि इस आदेश का उल्लंघन करते पाए जाने पर व्यक्ति के खिलाफ कानून के मुताबिक कार्रवाई की जाएगी। केंद्र सरकार ने 2004 में एक समग्र तंबाकू नियंत्रण कानून- सिगरेट एवं अन्य तंबाकू उत्पाद अधिनियम 2003 (विज्ञापन निषेध एवं व्यापार एवं वाणिज्य, उत्पादन, आपूर्ति एवं वितरण नियमन) लागू किया था जिससे तंबाकू के उपयोग को हतोत्साहित किया जा सके।

वार्षिक नवरात्रि मेला यहां 25 सितंबर को शुरू हुआ जो चार अक्टूबर तक चलेगा। देशभर से लोग यहां विंध्यवासिनी मां का दर्शन पूजन करने और मुंडन संस्कार कराने आते हैं। शारदीय नवरात्र के तीसरे दिन मां विंध्यवासिनी के चंद्रघंटा स्वरूप में भक्तों ने विधि विधान से दर्शन पूजन किए। मंगला आरती के बाद सुबह दस बजे तक करीब 50 हजार भक्तों ने माता दर्शन कर पुण्य की कामना की। गंगा स्नान के बाद भक्त मा के दर्शन के लिए मंदिर के गर्भ गृह एवं झांकी की तरफ जाने वाले मार्गों पर लाइन लगा लिए। मंगला आरती के बाद मंदिर के गर्भगृह का कपाट खुलते ही श्रद्धालुओं का हुजूम मंदिर में पहुंचकर दर्शन पूजन में जुट गया।

 मां विंध्यवासिनी के जयकारे से दिन धाम की गलियां गूजती रही। अष्टभुजा एवं काली खोह मंदिरों में दर्शन पूजन कर श्रद्धालु त्रिकोण परिक्रमा में जुट गए। त्रिकोण मार्ग भक्तों से पटा रहा। सुबह 9:00 बजे के बाद तेज धूप हो जाने के कारण लाइन में लगे भक्तों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। न्यू वीआईपी मार्ग व पुराने वीआईपी मार्ग भक्तों की लंबी लाइन लगी रही। वही मेला की व्यवस्था में प्रशासनिक अफसर और पुलिसकर्मी जुटे रहे।

अगला लेखऐप पर पढ़ें