हफ्ते में 2 दिन क्षेत्र में रात बिताएं प्रभारी मंत्री, यूपी उपचुनाव पर योगी की मंत्रियों से मंत्रणा में और क्या-क्या निर्देश
यूपी में दस सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर सीएम योगी ने मंत्रिमंडल के साथ बैठक की। सीएम योगी ने चुनाव रणनीति पर चर्चा की। इसके साथ ही कई निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को यहां अपने आवास पर मंत्रिमंडल के सहयोगियों के साथ बैठक की जिसमें आगामी विधानसभा उपचुनाव और राज्य के कई हिस्सों में आई बाढ़ जैसे मुद्दों पर चर्चा हुई। उपचुनाव को लेकर कहा गया कि हर एक ग्रुप को निर्देश भी दिए गए कि सबको अपने प्रभारी क्षेत्र में हफ्ते में दो दिन तक रात्रि विश्राम करनी है। जब तक की चुनाव समाप्त न हो जाए। मुख्यमंत्री की तरफ से सभी प्रभारी मंत्रियों को यह भी निर्देश दिए हैं कि हर एक ग्रुप को कार्यकर्ताओं के साथ बात करनी है। सबसे ज्यादा फोकस बूथ को मजबूत करने में करना है।
सीएम योगी ने मंत्रियों से पूछा कि अपने प्रभार वाली सीटों पर सबने बैठक कर ली या नहीं। उन्होंने मंत्रियों से लगातार इन सीटों पर समय देने और खासतौर से ज्यादा से ज्यादा कार्यकर्ताओं से मिलने को कहा। सीएम ने कहा कि विपक्ष हारकर भी जीतने जैसा माहौल बना रहा है। ऐसे में कार्यकर्ताओं में उत्साह रहे और विपक्ष माहौल खराब न कर सके।
सरकारी सूत्रों के अनुसार, बैठक में उप्र के सभी कैबिनेट मंत्री और राज्य मंत्री मौजूद थे। बैठक के बाद कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने पत्रकारों को बताया कि बाढ़, विकास कार्यों और आगामी चुनावों पर चर्चा हुई। पिछले एक पखवाड़े में राज्य के 17 जिलों के 700 से अधिक गांव बाढ़ से प्रभावित हुए हैं। वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि बैठक विशेष रूप से आगामी चुनावों पर चर्चा करने के लिए आयोजित की गई थी और हम उन सभी 10 विधानसभा सीटों पर जीत हासिल करेंगे जहां उपचुनाव होने हैं। प्रदेश की दस विधानसभा सीटों... कटेहरी (अंबेडकरनगर), करहल (मैनपुरी), मिल्कीपुर (अयोध्या), मीरापुर (मुजफ्फरनगर), गाजियाबाद, मझवां (मिर्जापुर), सीसामऊ (कानपुर नगर), खैर (अलीगढ़), फूलपुर (प्रयागराज) और कुंदरकी (मुरादाबाद) पर उपचुनाव होने हैं।