Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़minister s pro s 14 year old son hanged himself committed suicide refusing to play pubg in banda

PUBG खेलने से मना करने पर राज्यमंत्री के पीआरओ के 14 साल के बेटे ने फांसी लगाई, फंदे पर लटकता मिला शव 

पबजी खेलने से मना करने पर राज्यमंत्री रामकेश निषाद के पीआरओ के बेटे ने फांसी लगाकर जान दे दी। छोटी बाजार निवासी दिलीप गुप्ता जलशक्ति राज्यमंत्री रामकेश निषाद के PRO हैं। उनका बेटा सिर्फ 14 साल का था।

Ajay Singh हिन्‍दुस्‍तान, लखनऊTue, 12 Sep 2023 06:26 AM
share Share

Committed suicide when stopped from playing PUBG: यूपी के बांदा में पबजी खेलने से मना करने पर राज्यमंत्री रामकेश निषाद के पीआरओ के बेटे ने फांसी लगाकर जान दे दी। छोटी बाजार निवासी दिलीप गुप्ता जलशक्ति राज्यमंत्री रामकेश निषाद के पीआरओ हैं। उनका बेटा अरुण गुप्ता सिर्फ 14 साल का था। 

रविवार रात साढ़े 12 बजे दिलीप घर पहुंचे तो अरुण कमरे के अंदर नहीं था। छत पर जाकर देखा तो उसका शव फंदे पर लटक रहा था। परिजनों में चीख-पुकार मच गई। शोर-शराबा सुनकर आसपास के लोग भी आ गए। फंदा काटकर शव को नीचे उतारा गया। अरुण पिता की इकलौती संतान था।

वह शहर के एक विद्यालय में हाईस्कूल में पढ़ता था। इन दिनों उसकी छमाही परीक्षाएं चल रही थीं। रात को वह मोबाइल पर पबजी गेम खेल रहा था। इस पर मां रमा गुप्ता ने डांट दिया। इतना सुनने के बाद अरुण छत की ऊपरी मंजिल पर पहुंच गया और फांसी लगा ली। 

दिलीप की पत्नी बाल कल्याण आयोग की सदस्य हैं। इसके पूर्व वह अतर्रा के एक महाविद्यालय में प्राचार्य रहीं। उधर, खबर लगते ही जल शक्ति राज्यमंत्री रामकेश निषाद पोस्टमार्टम हाउस पहुंच गए। उन्होंने परिजनों को सांत्वना दी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें