Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Mid Shaban 2021 : Muslim festival Shab-e-Barat today cleaning of cemeteries with houses done

शब-ए-बारात आज, घरों के साथ कब्रिस्तानों की हुई साफ सफाई, तैयारी पूरी

मुस्लिम समुदाय के प्रमुख पर्वो में शामिल शब-ए-बारात का त्योहार आज मनाया जाएगा। मुस्लिम बस्तियों में शनिवार को पर्व के मद्देनजर काफी रौनक रही घरों की साफ सफाई के साथ-साथ कब्रस्तानों को साफ सुथरा...

Shivendra Singh हिन्दुस्तान संवाद , अंबेडकरनगरSun, 28 March 2021 06:31 AM
share Share
Follow Us on

मुस्लिम समुदाय के प्रमुख पर्वो में शामिल शब-ए-बारात का त्योहार आज मनाया जाएगा। मुस्लिम बस्तियों में शनिवार को पर्व के मद्देनजर काफी रौनक रही घरों की साफ सफाई के साथ-साथ कब्रस्तानों को साफ सुथरा करने का काम देर शाम तक जारी रहा।

इस्लामी कैलेंडर के मुताबिक शब-ए-बारात का त्योहार शाबान महीने की 14वीं तारीख को मनाया जाता है। इस दिन जगह-जगह नजर व नियाज का सिलसिला जारी रहेगा और मुसलमान पूरी रात जाग कर अल्लाह की इबादत करेगा। कब्रों पर फातेहा व चिरागा किया जाएगा। शहरे खमोशा कही जाने वाली सुनसान कब्रस्तानो में लोग पहुंच कर अपने अपने पुरखों की कब्रों पर रोशनी करने के साथ साथ फातेहा पढ़ कर उन की मगफिरत की दुवा मांगेंगे। इस्लामी किताबों व उलेमाओं ने शब-ए-बारात की रात को बहुत अहमियत वाला बताया है।

शब का अर्थ रात होता जबकि बरात के माने बरी होना या निजात पाना होता है। ऐसे में यह खास पर्व की खास रात गुनाहों से छुटकारा पाने की रात है, जिस मौके पर बन्दा अपने रब को राजी करने के लिए पूरी रात रतजगा कर के अपने गुनाहों की माफी के लिए रोता और गिड़गिड़ाता है और अल्लाह की इबादत करता है। इस रात की इतनी फजीलत है। अल्लाह अपने बन्दों की दुवाओं को रद्द नहीं करता।

इस तरह शब-ए-बारात इबादत व रियाजत के लिहाज से न केवल अपनी खास अहमियत रखता है बल्कि लोगों के लिए यह आत्म चिंतन का भी पर्व है चूंकि इस महीने के खत्म होते ही मुस्लिम अकीदे का सबसे अफजल और बरकत वाला महीना रमजान शुरू होता है। शाबान महीने के शुरू होते ही हर तरफ रमजान के आमद की खुश्बू बिखरने लगती है और लोग उस की तैयारियों में जुट जाते हैं।

कौन सी रात है शब-ए-बारात की रात: इस्लामी कैलेंडर में सूर्यास्त के साथ ही तिथियां बदल जाती है यानी सूरज के डूबते ही अगले सूर्यास्त तक को एक तिथि माना जाता है इसलिए इस्लामी साल के शाबान महीने की 14 तारीख के दिन गुजरने के बाद आने वाली रात को शब-ए-बारात की रात माना जाता है। अबकी बार 28 और 29 मार्च के बीच की रात शब-ए-बारात की रात होगी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें