Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Mid day meal money will come in the bank account of parents till June 30
मिड डे मील का पैसा 30 जून तक आएगा पैरेंट्स के बैंक अकाउंट में
उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में मध्यान्ह भोजन का धन अभिभावकों के खातों में आरटीजीएस या निफ्ट के माध्यम से 30 जून तक भेज दिया जाएगा। आधिकारिक सूत्रों ने गुरूवार को बताया कि जिले में राजकीय...
Amit Gupta एजेंसी , बस्ती Thu, 25 June 2020 01:18 PM
उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में मध्यान्ह भोजन का धन अभिभावकों के खातों में आरटीजीएस या निफ्ट के माध्यम से 30 जून तक भेज दिया जाएगा। आधिकारिक सूत्रों ने गुरूवार को बताया कि जिले में राजकीय विद्यालयों,परिषदीय विद्यालयों,सहायता प्राप्त विद्यालयों, मदरसा और माध्यमिक विद्यालयों के एक लाख 37 हजार 380 छात्रों के अभिभावकों के खातों में 375 प्रति छात्र की दर से पांच करोड़ 15 लाख 17 हजार 500 रुपया 30 जून तक आरटीजीएस अथवा नेफ्ट के माध्यम से भेज दिया जाएगा।
उन्होने बताया कि इस कार्य को समय सीमा के भीतर सम्पन्न कराने के लिए खंड शिक्षा अधिकारियों, खंड विकास अधिकारियों और ग्राम शिक्षा समितियों को निर्देश दिए गये है और कहा गया है कि 30 जून तक अभिभावकों के खातों में पैसा भेज दिया जाए।
पाएं Lucknow news , Prayagraj News , Varanasi News , Azamgarh News ,Gorakhpur News , Kanpur News , Aligarh News से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में | लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज , एजुकेशन न्यूज़ , धर्म ज्योतिष , राशिफल , और पंचांग पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।