Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Metro will run from Charbagh to Basant Kunj in 5 years there will be these 12 stations in this route

चारबाग से बसंतकुंज तक मेट्रो 5 साल में दौड़ेगी, इस रूट में होंगे ये 12 स्टेशन

राजधानी लखनऊ में दूसरे चरण में चारबाग से बसंतकुंज ईस्ट वेस्ट कॉरिडोर की डीपीआर को मंजूरी मिल गई है। इस रूट में अमीनाबाद, केजीएमयू, चौक समेत 12 स्टेशन होंगे।

Deep Pandey हिन्दुस्तान, लखनऊThu, 11 July 2024 10:22 AM
share Share

लखनऊ मेट्रो के दूसरे चरण में चारबाग से बसंतकुंज ईस्ट वेस्ट कॉरिडोर की डीपीआर को मंजूरी मिल गई है। इस रूट में अमीनाबाद, केजीएमयू, चौक समेत 12 स्टेशन होंगे। इसकी लम्बाई 11.165 किमी होगी। मंगलवार को दिल्ली में हुई नेटवर्क प्लानिंग ग्रुप (एनपीजी) ने परियोजना को हरी झण्डी दे दी है। यूपीएमआरसी ने इस रूट पर मेट्रो दौड़ाने के लिए पांच साल का लक्ष्य तय किया है। प्रदेश सरकार ने इस परियोजना को मार्च में मंजूर कर एनपीजी के पास भेजा था।

यूपीएमआरसी के एमडी सुशील कुमार का कहना है कि चारबाग से बसंतकुंज मेट्रो के लिए अभी पब्लिक इन्वेस्टमेंट बोर्ड और केंद्रीय कैबिनेट की मंजूरी मिलनी है। इसके बाद ही इस रूट पर काम शुरू होगा। उन्होंने बताया कि चारबाग से बसंतकुंज के बीच सात भूमिगत और पांच एलिवेटेड स्टेशन होंगे। इसे नॉर्थ साउथ कॉरिडोर के चारबाग मेट्रो स्टेशन से जोड़ा जाएगा। चारबाग मेट्रो स्टेशन इंटरचेंज स्टेशन के तौर पर काम करेगा। इस फेज का काम पांच साल में पूरा होने की उम्मीद है। इस पर करीब 5801 करोड़ रुपये खर्च होंगे। एलिवेटेड लंबाई 4.286 किमी. व भूमिगत लंबाई 6.879 किमी. होगी।

सभी विभागों ने दी सहमति केन्द्र सरकार के औद्योगिक नीति संवर्धन विभाग वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के अपर सचिव की अध्यक्षता में एनपीजी की बैठक हुई। इसमें प्रधानमंत्री गति शक्ति (पीएमजी) नेशनल मास्टर प्लान पोर्टल के तहत वाटर पाइप लाइन, ट्रांसमिशन लाइन, सीवर लाइन, रेलवे लाइन, पुरातत्व समेत अन्य विभागों के बीच चर्चा हुई। सभी ने कोई आपत्ति नहीं जताई।

केंद्रीय कैबिनेट से मंजूरी के साथ ही निर्माण शुरू होगा

पीएम गतिशक्ति पोर्टल के जरिए मेट्रो निर्माण के लिए स्थलीय परीक्षण से पहले निर्माण के रास्ते में आने वाली रेलवे लाइन, सीवर, नाले, संरक्षित स्मारक, हाईवे, पुल, की जानकारी मुहैया हो जाती है। एनपीजी की बैठक में इन विभाग के प्रतिनिधि शामिल हुए। अगला चरण पब्लिक इन्वेस्टमेंट बोर्ड का होता है। यहां से बजट की मंजूरी मिलेगी। इसके बाद केंद्रीय कैबिनेट से डीपीआर को हरी झंडी के बाद रूट निर्माण शुरू होगा।

चौक (भूमिगत)

मेडिकल चौराहा (भूमिगत)

सिटी रेलवे स्टेशन (भूमिगत)

सरफराजगंज (एलिवेटेड)

अमीनाबाद (भूमिगत)

बालागंज (एलिवेटेड)

पांडेयगंज (भूमिगत)

ठाकुरगंज (एलिवेटेड)

चारबाग (भूमिगत)

गौतमबुद्ध नगर (भूमिगत)

अगला लेखऐप पर पढ़ें