Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Meritorious people will get rewards up to 100 rupees preparations for IIT BHU convocation in full swing

मेधावियों को 100 तक के इनाम मिलेंगे, आईआईटी बीएचयू दीक्षांत की तैयारी तेज

आईआईटी बीएचयू में 6 अक्तूबर को प्रस्तावित 12वें दीक्षांत समारोह के लिए तैयारियां जोरशोर से चल रही हैं। दीक्षांत समिति टॉपरों की लिस्ट तैयार कर रही है।

Deep Pandey हिन्दुस्तान, वाराणसीTue, 19 Sep 2023 01:28 AM
share Share

आईआईटी बीएचयू में 6 अक्तूबर को प्रस्तावित 12वें दीक्षांत समारोह के लिए तैयारियां जोरशोर से चल रही हैं। दीक्षांत समिति टॉपरों की लिस्ट तैयार कर रही है तो विद्यार्थियों को दिए जाने वाले मेडल और पुरस्कारों की सूची को भी अंतिम रूप दिया जा रहा है। आईआईटी बीएचयू में टॉपरों को गोल्ड मेडल के साथ कई अन्य पुरस्कार भी दिए जाते हैं। इनमें श्रीमद्भगदगीता की प्रति, किताबें और 100 रुपये से एक लाख रुपये तक के नगद इनाम भी शामिल हैं।

दीक्षांत में संस्थान के मेडल के अलावा ऐसे भी पुरस्कार हैं जो आईआईटी के पूर्व छात्रों, उनके परिजनों, बाहरी संस्थाओं की तरफ से वित्तपोषित होते हैं। आईआईटी की तरफ से साल के ओवरऑल टॉपर के साथ ही सभी विभागों में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पाने वाले छात्र-छात्राओं को मेडल दिए जाते हैं। पुरस्कारों की सूची में सबसे दिलचस्प पुरस्कार डॉ. एनी बेसेंट प्राइज है। यह बीटेक के ओवरऑल टॉपर को दिया जाता है। इसके अंतर्गत टॉपर छात्र या छात्रा को श्रीमद्भागवतगीता के साथ ही डॉ. एनी बेसेंट की किताबें दी जाती है।
कई पुरस्कार ऐसे भी हैं जिनमें 100 रुपये नगद या इतनी कीमत की पुस्तकें, 200-500 और एक हजार से 10 हजार रुपये की धनराशि भी शामिल है। उप्र के पूर्व मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी के पिता आदित्य अवस्थी के नाम पर टॉपर को एक लाख रुपये की धनराशि दी जाती है। इस साल इस पुरस्कार का दूसरा संस्करण होगा।

डीन प्रो. विकास दुबे ने बताया कि आईआईटी बीएचयू मेडल के अलावा संस्थान की तरफ से कई अन्य पुरस्कार और पदक दिए जाते हैं। यह सभी पूर्व छात्रों, गणमान्य नागरिकों और संस्थाओं की पहल पर शुरू किए गए हैं। सभी पुरस्कारों के लिए अर्ह मेधावियों की अंतिम सूची आईआईटी ही तय करता है।
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख