Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Meerut : Six doctor employees found guilty of hiding death of corona patient

मेरठ : कोरोना संक्रमित की मौत छिपाने में छह डॉक्टर-कर्मचारी दोषी, शासन को रिपोर्ट भेजी

मेरठ के एलएलआरएम मेडिकल कॉलेज में कोरोना संक्रमित मरीज संतोष कुमार की मौत के मामले में प्राचार्य ने छह डॉक्टर-कर्मचारियों पर कार्रवाई की है। उनके निलंबन और सेवा समाप्ति जैसी कठोर कार्रवाई के लिए...

Shivendra Singh वरिष्ठ संवाददाता, मेरठThu, 13 May 2021 11:27 AM
share Share
Follow Us on

मेरठ के एलएलआरएम मेडिकल कॉलेज में कोरोना संक्रमित मरीज संतोष कुमार की मौत के मामले में प्राचार्य ने छह डॉक्टर-कर्मचारियों पर कार्रवाई की है। उनके निलंबन और सेवा समाप्ति जैसी कठोर कार्रवाई के लिए डीजी हेल्थ को चिट्ठी भेज दी है।

प्राचार्य डॉक्टर ज्ञानेंद्र कुमार के अनुसार, दो सीनियर डॉक्टरों की वेतनवृद्धि रोकते हुए चेतावनी दी है। एक संविदा जूनियर डॉक्टर का वेतन काटा है। तीन स्टाफ नर्स का प्रमोशन रोकते हुए वेतन काटा गया है। प्राचार्य ने बताया कि सभी की जॉइनिंग अथॉरिटी स्वास्थ्य निदेशालय है। इसलिए डीजी हेल्थ को कार्रवाई की संस्तुति करते हुए रिपोर्ट भेज दी है।

बरेली में आशुतोष सिटी निवासी संतोष कुमार 21 अप्रैल को संक्रमित होने पर मेरठ मेडिकल के कोविड वार्ड में भर्ती हुए थे। 22 अप्रैल को उनकी मौत हो गई। संतोष कुमार के परिजनों को करीब 15 दिन बाद उनके मरने की जानकारी दी गई। प्राचार्य डॉ ज्ञानेंद्र कुमार ने तीन सदस्य कमेटी से इसकी जांच कराई थी। कमेटी ने अपनी रिपोर्ट बुधवार को प्राचार्य को सौंप दी। बुधवार को मेरठ में दौरे पर आए उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने भी मेरठ डीएम को इस प्रकरण में जल्द से जल्द कठोर कार्रवाई करने का निर्देश दिया था।

अगला लेखऐप पर पढ़ें