Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Meerut: patient died after oxygen cylinder looted in front of LLRM medical college

मेरठ : मेडिकल कॉलेज के सामने ऑक्सीजन सिलेंडर लूटा, मरीज की हुई मौत

उत्तर प्रदेश के मेरठ में एलएलआरएम मेडिकल कॉलेज के सामने बुधवार को सनसनीखेज वारदात हुई। इनोवा सवार युवकों ने बाइक सवार से ऑक्सीजन सिलेंडर लूट लिया। ऑक्सीजन न मिलने से अस्पताल में भर्ती मरीज की मौत हो...

Shivendra Singh वरिष्ठ संवाददाता, मेरठThu, 13 May 2021 06:40 AM
share Share
Follow Us on

उत्तर प्रदेश के मेरठ में एलएलआरएम मेडिकल कॉलेज के सामने बुधवार को सनसनीखेज वारदात हुई। इनोवा सवार युवकों ने बाइक सवार से ऑक्सीजन सिलेंडर लूट लिया। ऑक्सीजन न मिलने से अस्पताल में भर्ती मरीज की मौत हो गई। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

कस्बा फलावदा निवासी युवक मेरठ के निजी अस्पताल में भर्ती है। उनका ऑक्सीजन लेवल लगातार कम हो रहा था। मरीज के परिजन अरुण कुमार अपने एक साथी संग ऑक्सीजन सिलेंडर लेकर बाइक से बुधवार दिन में अस्पताल लौट रहे थे। मेडिकल अस्पताल के सामने इनोवा कार सवार युवकों ने ओवरटेक करके बाइक रुकवा ली। बाइक सवार दोनों युवकों से ऑक्सीजन सिलेंडर लूटकर वह गढ़मुक्तेश्वर की तरफ भाग निकले। अरुण ने बाइक से कार का पीछा किया लेकिन वह हाथ नहीं आए। उधर, ऑक्सीजन नहीं मिलने से अस्पताल में भर्ती मरीज की मौत हो गई।

फुटेज में कार का नंबर मिला
अरुण ने पहले कंट्रोल रूम को सूचना दी और फिर मेडिकल थाने पर पहुंचकर तहरीर दी। पुलिस ने बताया कि इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। वारदात के बाद पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देखी। बताया जा रहा है कि पुलिस को इनोवा कार का नंबर मिल गया है। जिसके सहारे आरोपियों को पकड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें