Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Meerut: One arrested for making fake high security number plates

मेरठ: फर्जी हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट बनाने का भंडाफोड़, एक गिरफ्तार

मेरठ में पुलिस ने पदमपुरा कॉलोनी में फर्जी हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट बनाने का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने मौके से कई सौ फर्जी हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट बरामद कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

Shivendra Singh मुख्य संवाददाता, मेरठWed, 30 March 2022 10:28 PM
share Share
Follow Us on

 मेरठ में एसओजी और लिसाड़ी गेट पुलिस ने पदमपुरा कॉलोनी में फर्जी हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट बनाने का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने मौके से कई सौ फर्जी हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट बरामद कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की ओर से मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपी अभी तक साढ़े तीन हजार से ज्यादा प्लेट सप्लाई कर चुका है।

ऑन डिमांड बनाता था नंबर प्लेट
एसओजी और लिसाड़ी गेट पुलिस ने बुधवार रात करीब 8 बजे लिसाड़ी गेट के पदमपुरा में नौशाद के घर दबिश दी। पुलिस को मौके पर करीब 300 फर्जी हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट, नंबर प्लेट बनाने की मशीनें, कंप्यूटर और बाकी सामान बरामद हुआ। आरोपी नौशाद फर्जी हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट ऑन डिमांड बनाकर सप्लाई करता था। अभी तक करीब तीन हजार से 35 सौ प्लेट लोगों को दे चुका है। एक नंबर प्लेट के लिए 350 रुपये से 400 रुपये तक वसूलता था।

वाहन चोरों को सप्लाई करता था नंबर प्लेट
पुलिस पूछताछ में यह भी खुलासा हुआ कि आरोपी नौशाद पूर्व में बेगमपुल पर नंबर प्लेट और स्टीकर की दुकान करता था। यहां से जली कोठी के वाहन चोर और कबाड़ी नंबर प्लेट बनवाकर ले जाते थे। इन नंबर प्लेट का इस्तेमाल चोरी के वाहनों पर लगाने के लिए किया जाता था। जब सोतीगंज बंद हुआ तो आरोपी ने अपना धंधा घर पर शिफ्ट कर लिया। 

पहले भी पकड़ा गया था गैंग 
सिविल लाइन क्षेत्र में पुलिस ने पहले भी एक गिरोह को पकड़ा था जो फर्जी हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट बनाकर बेचता था। आरोपियों के पास से कई हजार नंबर प्लेट बरामद की गई थी। 

एसपी सिटी विनीत भटनागर ने बताया कि एसओजी और पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया है। कुछ फर्जी हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट बरामद की गई हैं। आरोपी से पूछताछ की जा रही है और मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें