Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Medical store operator shot dead after returning home from shop in gorakhpur

यूपी : दुकान बंद कर घर लौट रहे मेडिकल स्टोर संचालक को गोलियों से भूना

यूपी के गोरखपुर जिले में खोराबार के भैंसहा गोला मार्ग पर मंगलवार की रात में बाइक सवार बदमाशों ने मेडिकल स्टोर संचालक 48 वर्षीय राम आसरे मौर्य को गोलियों से भून दिया। राम आसरे की मौके पर ही मौत हो गई।...

Dinesh Rathour हिन्दुस्तान संवाद , मोतीराम अड्डा गोरखपुरTue, 19 Jan 2021 11:22 PM
share Share
Follow Us on
यूपी : दुकान बंद कर घर लौट रहे मेडिकल स्टोर संचालक को गोलियों से भूना

यूपी के गोरखपुर जिले में खोराबार के भैंसहा गोला मार्ग पर मंगलवार की रात में बाइक सवार बदमाशों ने मेडिकल स्टोर संचालक 48 वर्षीय राम आसरे मौर्य को गोलियों से भून दिया। राम आसरे की मौके पर ही मौत हो गई। वह दुकान बंद कर घर लौट रहे थे कि अभी पांच सौ मीटर आगे बढ़े होंगे तभी बदमाशों ने उन्हें गोलियों से छलनी कर दिया। उनकी हत्या क्यों हुई है और हत्यारे कौन हैं, इसके बारे में कोई जानकारी नहीं हो पाई है। कुछ लोग इसे जमीन विवाद तो कुछ लोग पैसे की लेन-देन में हत्या की आशंका जता रहे हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हत्या की वजह जानने और बदमाशों की गिरफ्तारी करने के लिए खोराबार, झंगहा और स्वाट टीम को लगाया गया है।

झंगहा थाना क्षेत्र के रामपुर कोइराना टोला के रहने वाले राम आसरे मौर्या खोराबार थाना क्षेत्र के भैंसहा बल्ली चौराहे पर मेडिकल स्टोर चलाते हैं। मंगलवार की रात करीब 8.30 बजे दुकान बंद कर बाइक से घर लौट रहे थे। मेडिकल स्टोर से घर की दूरी करीब दो किमी है। अभी पांच सौ मीटर आगे ही बढ़े थे कि बदमाशों ने उन्हें गोलियों से भून दिया।

रास्ते से गुजर रहे एक व्यक्ति ने बाइक के साथ गिरे हुए व्यक्ति को देखा तो उसे दुर्घटना की आशंका हुई। मौके पर पहुंचे पर गोली मारकर हत्या देख उसने पुलिस को सूचना दी। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बदमाशों ने कई गोलियां मारी है। सिर और सीने में गोली मारी गई है। लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना के बाद खोराबार पुलिस मौके पर पहुंची तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। सूचना पर एसएसपी जोगेन्द्र कुमार भी मौके पर पहुंचे और लोगों से बातचीत की।

अगला लेखऐप पर पढ़ें