मेरठ में एक ही परिवार के तीन लोग कोरोना पॉजिटिव, मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर, पत्नी और बेटी में मिला संक्रमण
कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन की दहशत के बीच एक ही परिवार के तीन लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि से हड़कंप मच गया। संक्रमित परिवार हाल ही में मोदीनगर के एक डेंटल कॉलेज में हुए समारोह से लौटा है।...
कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन की दहशत के बीच एक ही परिवार के तीन लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि से हड़कंप मच गया। संक्रमित परिवार हाल ही में मोदीनगर के एक डेंटल कॉलेज में हुए समारोह से लौटा है। इसके साथ ही, जिले में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या छह हो गई है। जीनोम सीक्वेंसिंग के आठ सैंपल जांच के लिए लैब भेज गए हैं। रिपोर्ट का इंतजार है।मंडलीय सर्विलांस अधिकारी डॉ. अशोक तालियान ने बताया कि बागपत रोड स्थित एक कॉलोनी में रहने वाला परिवार संक्रमित पाया गया है। कोरोना संक्रमित परिवार की महिला मोदीनगर में एक डेंटल कॉलेज में शिक्षिका हैं। उनके पति एक निजी मेडिकल कॉलेज में सर्जन हैं। बेटी भी संक्रमित पाई गई है। मोदीनगर से लौटने के बाद इनमें कोरोना के लक्षण नजर आए। परिवार ने कोरोना जांच कराई जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इसकी सूचना गाजियाबाद के सीएमओ को दे दी गई है।
घर सील, संपर्क वाले 100 लोगों के लिए सैंपल
कोरोना संक्रमित परिवार को घर पर होम आइसोलेशन में रखा गया है। वहीं, परिवार के संपर्क वाले 100 से ज्यादा लोगों के सैंपल लिए गए हैं। इनकी रिपोर्ट आज आ जाएगी। घर के आसपास के इलाके को सील कर दिया गया है।
ओमिक्रॉन का बढ़ा खतरा, एक सप्ताह में आए छह केस
जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या के साथ ही इसके नए वेरिएंट ओमिक्रॉन का खतरा भी बढ़ गया है। स्वास्थ्य विभाग ने बुधवार को मिले तीन संक्रमितों के अलावा अन्य पांच लोगों के सैंपल जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए लैब में भेजा है। हालांकि, इनमें से तीन मरीज कोरोना से उबर चुके हैं।
55 नए यात्री विदेश से आए
बुधवार को विदेश से लौटे 55 यात्रियों की सूची स्वस्थ्य विभाग को मिली है। इसके अलावा विदेश आए 28 की सैंपल की जांच रिपोर्ट निगेटिव है। 20 दिन में 1838 लोग विदेश से मेरठ आ चुके हैं। इनमें से 1095 की जांच हो चुकी है। वहीं, 36 स्थानों से 1384 सैंपल कोरोना की जांच के लिए गए हैं।