कुत्ते को पीटने से रोका तो एमबीबीएस छात्रों ने युवक की जमकर कर दी पिटाई, गर्ल्स हॉस्टल में घुसकर की तोड़फोड़
लखनऊ में एबीबीबीएस छात्रों द्वारा उत्पात मचाने का मामला सामने आया है। युवक द्वारा कुत्ते को मारने से रोकने पर इस छात्र कदर भड़क गए कि उन्होंने एक युवक की जमकर पिटाई कर दी।
Pawan Kumar Sharma हिन्दुस्तान, लखनऊTue, 27 June 2023 07:17 PM
उत्तर प्रदेश के लखनऊ में एबीबीबीएस छात्रों द्वारा उत्पात मचाने का मामला सामने आया है। युवक द्वारा कुत्ते को मारने से रोकने पर इस छात्र कदर भड़क गए कि उन्होंने एक युवक की जमकर पिटाई कर दी। यहां तक कि हॉस्टल में तोड़फोड़ भी किया।
ये मामला लोहिया संस्थान का है। बीती रात एमबीबीएस छात्रों ने जमकर उत्पात मचाया। कुत्ते को मारने से रोकने पर भड़के एमबीबीएस छात्रों ने युवक की धुनाई की। यहां तक कि गर्ल्स हॉस्टल में घुसकर युवक और उनके परिवारीजनों को खोजने की कोशिश की। 15-16 एमबीबीएस छात्र लोगों के दरवाजों पर पैरों से वार किए। दहशत में युवक के माता-पिता ने फोन कर पुलिस को सूचना दी। आरोप हैं कि छाक्ष नशे में थे। वहीं पुलिस ने भी कोई कार्रवाई नहीं की। फिलहाल पीड़ित परिवारीजनों ने संस्थान प्रशासन से लिखित शिकायत की है।
पाएं Lucknow news , Prayagraj News , Varanasi News , Azamgarh News ,Gorakhpur News , Kanpur News , Aligarh News से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में | लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज , एजुकेशन न्यूज़ , धर्म ज्योतिष , राशिफल , और पंचांग पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।