Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़MBBS students thrash youth for stopping him from beating dog in Lucknow

कुत्ते को पीटने से रोका तो एमबीबीएस छात्रों ने युवक की जमकर कर दी पिटाई, गर्ल्स हॉस्टल में घुसकर की तोड़फोड़

लखनऊ में एबीबीबीएस छात्रों द्वारा उत्पात मचाने का मामला सामने आया है। युवक द्वारा कुत्ते को मारने से रोकने पर इस छात्र कदर भड़क गए कि उन्होंने एक युवक की जमकर पिटाई कर दी।

Pawan Kumar Sharma हिन्दुस्तान, लखनऊTue, 27 June 2023 07:17 PM
share Share
Follow Us on

उत्तर प्रदेश के लखनऊ में एबीबीबीएस छात्रों द्वारा उत्पात मचाने का मामला सामने आया है। युवक द्वारा कुत्ते को मारने से रोकने पर इस छात्र कदर भड़क गए कि उन्होंने एक युवक की जमकर पिटाई कर दी। यहां तक कि हॉस्टल में तोड़फोड़ भी किया। 

ये मामला लोहिया संस्थान का है। बीती रात एमबीबीएस छात्रों ने जमकर उत्पात मचाया। कुत्ते को मारने से रोकने पर भड़के एमबीबीएस छात्रों ने युवक की धुनाई की। यहां तक कि गर्ल्स हॉस्टल में घुसकर युवक और उनके परिवारीजनों को खोजने की कोशिश की। 15-16 एमबीबीएस छात्र लोगों के दरवाजों पर पैरों से वार किए। दहशत में युवक के माता-पिता ने फोन कर पुलिस को सूचना दी। आरोप हैं कि छाक्ष नशे में थे। वहीं पुलिस ने भी कोई कार्रवाई नहीं की। फिलहाल पीड़ित परिवारीजनों ने संस्थान प्रशासन से लिखित शिकायत की है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें