Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Mayawati nephew Akash Anand demands Baba saheb photo with Mahatma Gandhi on Indian currency

नोटों पर लक्ष्मी-गणेश, शिवाजी के बाद अब बाबा साहेब की तस्वीर लगाने की मांग, मायावती के भतीजे आकाश आनंद ने बताई वजह

मायावती के भतीजे आकाश आनंद ने ट्वीट करते हुए भारतीय करेंसी पर बाबा साहेब अंबेडकर की तस्वीर लगाए जाने की बात कही है। उन्होंने कहा कि आरबीआई बाबा साहेब की वजह से ही अस्तित्व में है।

Pawan Kumar Sharma लाइव हिन्दुस्तान, लखनऊThu, 27 Oct 2022 03:01 PM
share Share

आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने देश की तरक्की के लिए भारतीय करेंसी पर लक्ष्मी-गणेश की तस्वीर लगाने की मांग के बाद सियासत तेज हो गई है। इसी क्रम में मायावती के भतीजे आकाश आनंद ने तो करेंसी पर बाबा साहेब अंबेडकर की तस्वीर लगाने की मांग की है। उनका तर्क है कि भीम राव अंबेडकर के ही दिशा-निर्देशों के बाद 1 अप्रैल 1935 में भारतीय रिजर्व बैंक आया। हालांकि बसपा के अलावा कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने भी इस बात से सहमत हैं। 

हाल ही में अरविंद केजरीवील ने प्रेस कॉन्फ्रेस के दौरान भारतीय करेंसी पर महात्मा गांधी के साथ गणेश और लक्ष्मी की तस्वीर लगाने की मांग की थी। जिसके बाद कई राजनीतिक दलों ने अपनी प्रतिक्रिया दी। वहीं राजनीतिक धुरंधर इसे आम आदमी पार्टी का गुजरात चुनाव से पहले हिंदुत्व कार्ड की तरह देख रहे हैं। 

मायावती के भतीजे ने अंबेडकर की तस्वीर लगाने की मांग

बसपा प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के भतीजे आकाश आनंद ने बुधवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ट्वीट कर बाबा साहेब की की नोटों पर तस्वीर लगाने की मांग की। आकाश आनंद ने लिखा, "हिल्टन यंग कमीशन के समक्ष बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर द्वारा निर्धारित और प्रस्तुत दिशानिर्देशों के अनुसार 1 अप्रैल 1935 को भारतीय रिजर्व बैंक अस्तित्व में आया था। अगर किसी की तस्वीर भारतीय करेंसी पर होनी चाहिए तो वह हैं बाबा साहेब।"

बाबा साहेब की तस्वीर लगाने की मांग कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने भी की। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि एक तरफ महात्मा और दूसरी ओर डॉ. अंबेडकर की होनी चाहिए। 

अगला लेखऐप पर पढ़ें