Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Maurang loaded truck dragged the bike rider for 100 meters death on the spot in banda

मौरंग से भरे ट्रक ने बाइक सवार को 100 मीटर तक घसीटा, मौके पर ही हुई मौत

बांदा में मौरंग से भरे एक ट्रक ने खेत जा रहे बाइक सवार चचेरे भाइयों को टक्कर मार दी। जिससे एक युवक खंती में जा गिरा, जबकि दूसरा बाइक समेत ट्रक में फंस गया। ड्राइवर ने युवक 100 मीटर तक घसीटता ले गया।

Pawan Kumar Sharma हिन्दुस्तान, बांदाSun, 19 March 2023 07:19 PM
share Share
Follow Us on

उत्तर प्रदेश के बांदा में मौरंग से भरे एक ट्रक ने खेत जा रहे बाइक सवार चचेरे भाइयों को टक्कर मार दी। जिससे एक युवक खंती में जा गिरा, जबकि दूसरा बाइक समेत ट्रक में फंस गया। ड्राइवर ने फिर भी ट्रक नहीं रोका और करीब 100 मीटर तक घसीटता ले गया। ट्रक में फंसे बाइक सवार की मौके पर मौत हो गई जबकि ड्राइवर ट्रक छोड़कर भाग निकला।

बबेरू कोतवाली क्षेत्र के कोर्रम गांव निवासी पूर्व प्रधान रामकिशोर पटेल का बेटा निरंजन पटेल (30) शनिवार रात चचेरे भाई राजेश (28) साथ बाइक से अपने खेत जा रहा था। बघवारन बाबा स्थान के पास सामने से आ रहे तेज रफ्तार मौरंग लोड ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी। बाइक चला रहा राजेश उछलकर खंती में जा गिरा और घायल हो गया। जबकि निरंजन बाइक समेत ट्रक के अगले हिस्से में फंस गया। ट्रक बाइक समेत निरंजन को घसीटता करीब 100 मीटर तक ले गया। आसपास के ग्रामीणों ने देखा तो शोर मचाया। घबराकर चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया।

पुलिस ने जब तक निरंजन को ट्रक से निकाला, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है। मृतक के पिता रामकिशोर ने बताया कि निरंजन एकलौता बेटा था और किसानी करता था। मृतक अपने पीछे पत्नी नीलू देवी के अलावा दो बेटे और एक बेटी छोड़ गया है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें