Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Married a year ago posing as a policeman and sending obscene videos to his own wife arrested

सालभर पहले शादी, पुलिसकर्मी बनकर अपनी ही पत्नी को भेज रहा था अश्लील वीडियो, गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के भदोही जिले में खुद को पुलिसकर्मी बताकर अपनी ही पत्नी को अश्लील वीडियो व फोटो भेजकर रुपये की मांग करने वाला युवक गुरुवार को पुलिस के हत्थे चढ़ गया।

Deep Pandey हिन्दुस्तान, भदोहीFri, 2 June 2023 08:16 AM
share Share
Follow Us on

भदोही में खुद को पुलिसकर्मी बताकर अपनी ही पत्नी को अश्लील वीडियो व फोटो भेजकर रुपये की मांग करने वाला युवक गुरुवार को पुलिस के हत्थे चढ़ गया। आरोपी ने पत्नी के सोशल प्लेटफार्मों के एकाउंट को भी हैक कर लिया था। 

अपर पुलिस अधीक्षक राजेश भारती ने बताया कि पिछले दिनों एसपी से पीड़िता ने शिकायत की थी। साइबर सेल व ऊंज थाने की पुलिस को लगाया गया था। आरोपी युवती के सोशल मीडिया प्लेटफार्म की विभिन्न आईडी (इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप) को हैककर अश्लील वीडियो भेजकर चार लाख रुपये की मांग कर रहा था। जांच में पता चला कि दोनों ने एक साल पहले प्रेम विवाह किया था। छह माह से उनमें अनबन चल रही थी। आरोपित महिला को अश्लील वीडियो भेजकर रुपयों की मांग करने लगा। वह पुलिस का जवान बनकर चैटिंग करता था। गिरफ्तार आरोपित आनंद मोदनवाल ऊंज थानाक्षेत्र के गोधना बाजार का निवासी है।
 

अगला लेखऐप पर पढ़ें