लखनऊ की भूतनाथ, बंगलाबाजार, खजाना मार्केट समेत कई बड़ी बाजार आज से बंद, सिर्फ खुलेंगी ये दुकानें
लखनऊ शहर में चार थाना क्षेत्रों के वृहद कंटेनमेंट जोन में भूतनाथ, बंगलाबाजार, खजाना मार्केट के साथ-साथ कई मॉल भी बंद कर दिए गए हैं। 20 से 26 जुलाई तक इन इलाकों में सभी दुकानें बंद कर दी गई है।...
लखनऊ शहर में चार थाना क्षेत्रों के वृहद कंटेनमेंट जोन में भूतनाथ, बंगलाबाजार, खजाना मार्केट के साथ-साथ कई मॉल भी बंद कर दिए गए हैं। 20 से 26 जुलाई तक इन इलाकों में सभी दुकानें बंद कर दी गई है। हालांकि दूध, सब्जी, मेडिकल स्टोर के साथ-साथ राशन की दुकानें खुली रहीं। बंदी के पहले दिन आज बाजारों में सन्नाटा पसरा रहा।
स्थानीय प्रशासन ने सोमवार से गुरुवार तक आशियाना, सरोजनीनगर, इन्दिरानगर और गाजीपुर थाना क्षेत्र को वृहद कंटेनमेंट जोन के तहत लॉकडाउन किया है। इस व्यवस्था के लागू होने से शहर की भूतनाथ बाजार, लेखराज, फैजाबाद रोड और नीलगिरी की बाजारें बंद हैं। इसी तरह से आशियाना और सरोजनीनगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली खजाना मार्केट, पावर हाउस चौराहा, बंगला बाजार और बाराबिरवा की बाजार के साथ ही शहर के कई मॉल पर भी ताला लगा है।
रविवार को बाजारों में रहा सन्नाटा
दो दिन के साप्ताहिक बंदी के दूसरे दिन अमीनाबाद, आलमबाग, गोमतीनगर, चौक, नक्खास और राजाजीपुरम की बाजारों में सन्नाटा पसरा रहा। डालीगंज व्यापार मंडल के अध्यक्ष अतुल जैन ने बताया कि डालीगंज बाजार में जरूरी सामानों की दुकानों पर भी ताला लटका रहा। वहीं आलमबाग के व्यापारी नेता मनीष अरोड़ा ने बताया कि बाजार में पूरी तरह से सन्नाटा रहा।