Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Maneka Gandhi challenged Sultanpur MP Ram Bhual Nishad in High Court

मेनका गांधी ने सुल्तानपुर एमपी राम भुआल निषाद की जीत को हाईकोर्ट में चुनौती दी

पूर्व सांसद मेनका गांधी ने सपा सांसद राम भुआल निषाद के निर्वाचन को हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में चुनौती दी है। इस संबंध में उन्होंने शनिवार को चुनाव याचिका दाखिल की। साथ में उनके वकील भी मौजूद रहे।

Pawan Kumar Sharma हिन्दुस्तान, लखनऊSat, 27 July 2024 11:07 PM
share Share
Follow Us on

पूर्व सांसद मेनका गांधी ने सुल्तानपुर से निर्वाचित सपा सांसद राम भुआल निषाद के निर्वाचन को हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में चुनौती दी है। इस संबंध में मेनका गांधी ने शनिवार को चुनाव याचिका दाखिल की। याचिका दाखिल करने के लिए वह अपने अधिवक्ता प्रशांत सिंह अटल के साथ लखनऊ बेंच के वरिष्ठ निबंधक के समक्ष प्रस्तुत भी हुईं। आरोप है कि सपा नेता ने हाल ही में संपन्न लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल करते समय अपने खिलाफ लंबित सभी आपराधिक मामलों का खुलासा नहीं किया था।

मेनका गांधी के अधिवक्ता ने बताया कि याचिका में अन्य पहलुओं के साथ-साथ मुख्य रूप से यह आधार लिया गया है कि राम भुआल निषाद ने नामांकन के समय दाखिल शपथ पत्र में अपने आपराधिक इतिहास से संबंधित जानकारियां छिपाई हैं। उन्होंने बताया कि राम भुआल निषाद पर 12 आपराधिक मुकदमे चल रहे हैं जबकि उन्होंने अपने शपथ पत्र में मात्र 8 मुकदमों की ही जानकारी दी है। याचिका में कहा गया है कि गोरखपुर जनपद के पिपराइच थाने के एक, बड़हलगंज थाने के दो व देवरिया के मदनपुर थाने के एक आपराधिक मुकदमों की जानकारी राम भुआल निषाद ने हलफनामे में छिपाई है। याचिका में राम भुआल निषाद का निर्वाचन निरस्त कर याची मेनका गांधी को निर्वाचित घोषित किये जाने की मांग की गयी है।

प्रशांत सिंह ने बताया कि पीठ के मनोनयन के बाद मामले की सुनवाई जल्द ही होगी। चुनाव याचिका में आरोप लगाया गया है कि आपराधिक पृष्ठभूमि का खुलासा न करना/जानबूझकर उसे न बताना भ्रष्ट आचरण है और इस प्रकार यह जनप्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 की धारा 100 के अंतर्गत आता है। मेनका गांधी ने याचिका में कहा कि केवल इसी आधार पर सुल्तानपुर लोकसभा क्षेत्र का चुनाव शून्य घोषित किया जाए। वहीं, इसे लेकर समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने कहना है कि इसका फैसला अदालत को करने दीजिए।

43 हजार से अधिक वोटों से हारीं थीं मेनका गांधी

जून महीने हुए लोकसभा चुनाव में सपा नेता राम भुआल निषाद ने सुल्तानपुर लोकसभा सीट से सांसद मेनका गांधी को 43,174 मतों से हराया था। निषाद को 4,44,330 वोट मिले थे जबकि गांधी को 4,01,156 वोट मिले थे।

अगला लेखऐप पर पढ़ें