Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Man sits inside pit and covers with mud and wood during performance in Fair UP Police detains three

करतब के दौरान कलाकार ने गड्ढा खोदकर ली समाधि, फिर शुरू हुआ ऐसा तमाशा कि देखते रह गए लोग

नगर पंचायत पिपराइच में मंगलवार की शाम करतब के दौरान समाधि लिए कलाकार को पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद जमीन से बाहर निकाल कर हिरासत में ले लिया। तीनों बिजनौर जिले के हैं। पुलिस ने केस दर्ज किया।

Srishti Kunj हिन्दुस्तान, गोरखपुरWed, 14 Sep 2022 01:33 PM
share Share
Follow Us on

गोरखपुर। नगर पंचायत पिपराइच में मंगलवार की शाम करतब के दौरान समाधि लिए कलाकार को पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद जमीन से बाहर निकाल कर हिरासत में ले लिया। तीनों बिजनौर जिले के हैं। पुलिस ने दो के खिलाफ केस दर्ज कर उनसे पूछताछ कर रही है। बिजनौर के कोतवाली थानाक्षेत्र के पुरनपुर निवासी आजाद पुत्र मोहम्मद बाबू, हसीन पुत्र नकीश और नूरहसन कई दिनों से रामलीला मैदान में साइकिल चलाने आदि का करतब दिखा रहे थे। 

खेल के क्रम में उनमें से एक कलाकार आजाद ने सोमवार को रात दस बजे रामलीला मैदान में ही समाधि ले ली, जिसे मंगलवार को रात दस बजे दर्शकों के सामने निकलना था। मंगलवार की शाम किसी ने पुलिस को सूचना दे दी कि रामलीला मैदान में एक करतब दिखाने वाला व्यक्ति दो फीट जमीन में गड्ढा खोद कर उसमें आजाद को लिटाकर लकड़ी और मिट्टी से ढक दिया गया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने व्यवस्थापक को समाधि लेने वाले व्यक्ति को बाहर निकालने को कहा तो उसने इस खेल के दौरान 21 हजार रुपये की होने वाले कमाई की मांग कर डाली। व्यवस्थापक की बात सुनकर पुलिस अवाक रह गई। 

पुलिस ने बातचीत करते हुए 11 हजार रुपये देने का वायदा किया तो व्यवस्थापक ने गड्ढे से अपने साथी कलाकार आजाद को बाहर निकाला। बाहर निकलने के बाद पुलिस ने तीनों को थाने लाई और रामलीला कमेटी के अध्यक्ष को बुलाकर मैदान में अनुमति आदि के बारे में पूछा तो अध्यक्ष विशाल कसौधन ने बताया कि केवल साइकिल चलाने संबंधित करतब दिखाने की बात हुई थी। इस संबंध में थानेदार शंभूनाथ सिंह ने बताया कि कमेटी अध्यक्ष विशाल की तहरीर पर हसीन पुत्र नफीस और आजाद पुत्र मो. बाबू निवासी बिजनौर के खिलाफ केस दर्ज करते हुए उनसे पूछताछ कर रही है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें