Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Man rapes Girl pretext of marriage in Bareilly after refused girl reached home FIR

शादी का झांसा देकर रेप करता रहा शख्स, शादी से किया इनकार तो घर पहुंच गई युवती, फिर...

उत्तर प्रदेश के बरेली में शादी का झांसा देकर रेप करने और फिर शादी से इनकार करने का मामला सामने आया है। आरोप है कि युवती जब आरोपी के घर पहुंची तो उसके साथ आरोपी के घरवालों ने मारपीट की।

Atul Gupta संवाददाता, बरेलीWed, 28 Sep 2022 07:57 PM
share Share
Follow Us on

उत्तर प्रदेश के बरेली में पड़ोसी युवक ने युवती से शादी का झांसा देकर तीन माह तक दुष्कर्म किया। जब लड़की ने निकाह करने की बात कही तो युवक ने इंकार कर दिया। फिर तो युवती युवक के घर पहुंच गई। जमकर हंगामा हुआ। युवक और उसके परिवार के लोग शादी के लिए तैयार नहीं हुए। युवती से मारपीट भी की गई। सूचना पर पुलिस पहुंची। आरोपी पक्ष घर से फरार हो गए। पुलिस ने युवती की तहरीर पर आरोपी युवक और उसके परिवार के खिलाफ दुष्कर्म आदि की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की है।

पुलिस के मुताबिक, भोजीपुरा इलाके के एक गांव का मामला है। अंबरपुर गांव निवासी आसिफ खां ने अपने पड़ोसी गांव की एक युवती को प्रेम जाल में फंसाया। उसे अपने साथ तीन महीने रखा। शादी का झांसा देकर तीन महीने शारीरिक संबंध बनाए। युवती का कहना है, वह अपना ई-श्रम कार्ड बनवाने जनसेवा केंद्र पर गई थी। वहां उसने अपना मोबाइल नम्बर कार्ड में लिंक करने को बताया। वहां खड़े आसिफ खां ने उसका नंबर नोट कर लिया। इसके बाद दोनों फोन पर बातें करने लगे। एक-दूसरे से मोहब्बत हो गई।

आरोप है, तीन महीने की दोस्ती में आसिफ खां ने उसे शादी का झांसा देकर तीन महीने तक शारीरिक संबंध बनाए। आरोप, जब निकाह करने की बात कही तो लड़के ने साफ इंकार कर दिया। इस बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी भी हुई। मंगलवार को सुबह-सुबह युवती आसिफ के घर पहुंच गई। आसिफ और परिवार वालों ने मारपीट की। युवती ने पुलिस को 112 नंबर डायल करके बुला लिया। तभी आरोपी आसिफ फरार हो गया। पुलिस युवती को थाने ले गई। पुलिस ने युवती की तहरीर पर आरोपी आसिफ, रियाजुद्दीन, छोटी, साजिद, खालिद अकील अहमद, मिश्रयार खां, जरीना व नन्हें के खिलाफ कई धाराओं में मामला दर्ज किया है।

सीओ नवाबगंज चमन सिंह चावड़ा ने बताया, युवती की तहरीर पर भोजीपुरा थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपी पक्ष घर से फरार हो गया। जांच की जा रही है। तथ्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें