Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़man arrested with 33 lakh gold from babatpur varanasi airport custom sharjah to india hiding smuggled gold air india flight
लटकन की मोती में 33 लाख का सोना छिपा शारजाह से बनारस पहुंच गया रामधवन, एयरपोर्ट पर ऐसे खुला राज
वाराणसी के लालबहादुर शास्त्री एयरपोर्ट पर बुधवार को शारजाह से एयर इंडिया के विमान से आए एक यात्री के पास से 33 लाख 11 हजार 337 रुपये का सोना मिला। यात्री महिलाओं के कपड़े में लगने वाले लटकन की मोती...
Ajay Singh हिन्दुस्तान टीम , कुशीनगर Thu, 9 Sep 2021 06:58 AM
Share
वाराणसी के लालबहादुर शास्त्री एयरपोर्ट पर बुधवार को शारजाह से एयर इंडिया के विमान से आए एक यात्री के पास से 33 लाख 11 हजार 337 रुपये का सोना मिला। यात्री महिलाओं के कपड़े में लगने वाले लटकन की मोती में सोना छिपाकर लाया था।
वंदेभारत मिशन के तहत विमान एआईएक्स-184 वाराणसी एयरपोर्ट पर सुबह 7:40 बजे पहुंचा। विमान से आए यात्रियों का गहन जांच की जा रही थी। संदेह होने पर कस्टम अधिकारियों ने एक यात्री को रोक दिया। उसके पास से महिलाओं के कपड़े में लगने वाले लटकन मिले। उनमें लगे 130 मोती के अंदर सोना ढाला गया था। बरामद सोने का वजन 682.750 ग्राम था। उसकी कीमत लगभग 33 लाख 11 हजार 337 रुपये आंकी गई।
कुशीनगर के हाटा के रामधवन नामक यात्री को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। वह पांच महीने पहले नौकरी करने शारजाह गया था। सीमा शुल्क सहायक आयुक्त प्रदीप कुमार ने बताया कि 20 लाख रुपये से अधिक सोना बरामद होने पर यात्री को जेल भेज दिया गया। सोना जब्त हो गया है।
इलेक्शन रिजल्ट 2024 , झारखंड इलेक्शन रिजल्ट और यूपी उपचुनाव रिजल्ट से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में | लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज , धर्म ज्योतिष , एजुकेशन न्यूज़ , राशिफल और पंचांग पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।