मैं खाकी हूं : तपती धूप में ड्यूटी कर रही महिला सिपाही बनीं पुलिस का नया चेहरा
कोरोना से जंग में अग्रिम पंक्ति के योद्धाओं में शामिल पुलिसकर्मी इस समय हर वह जतन कर रहे हैं, जिससे हम-आप कोरोना संक्रमण से बचे रहें। इस तपती धूप में ड्यूटी कर रही प्रयागराज पुलिस की ऐसी ही एक महिला...
कोरोना से जंग में अग्रिम पंक्ति के योद्धाओं में शामिल पुलिसकर्मी इस समय हर वह जतन कर रहे हैं, जिससे हम-आप कोरोना संक्रमण से बचे रहें। इस तपती धूप में ड्यूटी कर रही प्रयागराज पुलिस की ऐसी ही एक महिला सिपाही की फोटो देखकर एटीएस के एडीजी ने लिखा मैं खाकी हूं...।
एडीजी एटीएस डीके ठाकुर ने फेसबुक पर महिला सिपाही प्रभा की फ़ोटो शेयर करते हुए लिखा कि मैं_ख़ाकी_हूं, जो तूफ़ानों में पलते जा रहे हैं, वही दुनिया बदलते जा रहे हैं..चिलचिलाती धूप में, 35 डिग्री से अधिक तापमान में भी जिस ऊर्जा और आत्मविश्वास के साथ प्रयागराज पुलिस की ये महिला आरक्षी अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर रही है उससे निश्चित ही #हारेगा_कोरोना_देश_जीतेगा...।
एडीजी डीके ठाकुर के इस फोटो को शेयर करते ही यूपी पुलिस के अफसरों व पुलिसकर्मियों ने इसे जमकर और शेयर लाइक किया। देखते ही देखते प्रयागराज में तैनात महिला सिपाही प्रभा पुलिसकर्मियों की कर्तव्यनिष्ठा का प्रतीक बन गईं। एक अकेली महिला सिपाही डंडा लेकर गाड़ियों को रोक रही। लॉकडाउन का पालन करा रही है। प्रयागराज एसएसपी सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज ने भी महिला सिपाही की प्रशंसा करने पर एडीजी को फेसबुक पर शुक्रिया कहा।