Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Mahashivratri: Preparations for the marriage of Devadhidev Mahadev completed in Kashi Pradosh s fast tomorrow

महाशिवरात्रिः काशी में देवाधिदेव महादेव के विवाह की तैयारियां पूरी, कल प्रदोष का व्रत भी

काशी में महाशिवरात्रि की तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैं। काशी का प्रधान शिवालय विश्वनाथ मंदिर हो अथवा गली-मोहल्लों में कोई अन्य शिवलिंग, हर जगह शिव और पार्वती के विवाह के उत्सव की तैयारी है।

Yogesh Yadav लाइव हिन्दुस्तान, वाराणसीFri, 17 Feb 2023 03:44 PM
share Share

काशी में महाशिवरात्रि की तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैं। काशी का प्रधान शिवालय विश्वनाथ मंदिर हो अथवा गली-मोहल्लों में कोई अन्य शिवलिंग, हर जगह भगवान शिव और देवी पार्वती के विवाह के उत्सव की तैयारी है। साज-सज्जा, पूजा-पाठ, भजन-कीर्तन से लेकर भांग-ठंडई तक की व्यवस्था उत्साह से की जा रही है। महाशिवरात्रि 18 फरवरी को सभी प्रमुख मंदिरों में भक्तों के प्रवेश और निकासी के प्रबंध किए जा रहे हैं।

फाल्गुन कृष्ण चतुर्दशी की निशा बेला में भगवान शिव ज्योतिर्लिंग के रूप में अवतरित हुए थे जिसके चलते महाशिवरात्रि का पर्व मनाया जाता है। किसी तरह की परेशानी होने पर यातायात हेल्प लाइन नंबर भी जारी किया गया है। 7317202020 पर फोन कर किसी तरह की यातायात, पार्किंग से संबंधित परेशानी होती है तो संपर्क किया जा सकता है।

प्रदोष व्रत और महाशिवरात्रि एक ही दिन

ज्योतिषी विमल जैन ने बताया कि फाल्गुन कृष्ण त्रयोदशी तिथि 17 फरवरी को अर्द्धरात्रि 11 बजकर 37 मिनट से 18 फरवरी, शनिवार को रात्रि 8 बजकर 03 मिनट तक रहेगी। प्रदोष काल में त्रयोदशी तिथि का मान 18 फरवरी, शनिवार को होने से प्रदोष व्रत किया जाएगा। चतुर्दशी तिथि 18 फरवरी को रात्रि 8 बजकर 03 मिनट से 19 फरवरी, रविवार को दिन में 4 बजकर 19 मिनट तक रहेगी। 

महाशिवरात्रि व्रत भी इसी दिन मनाया जाएगा। चन्द्रोदय व्यापिनी चतुर्दशी तिथि (महानिशीथकाल रात्रि 11 बजकर 43 मिनट से 12 बजकर 33 मिनट तक) में मध्यरात्रि में भगवान शिवजी की पूजा विशेष पुण्य फलदायी होती है। प्रदोष व्रत एवं महाशिवरात्रि एक ही दिन होने से यह व्रत एवं पूजा विशेष फलकारी हो गई है। इसी तिथि से मासिक शिवरात्रि व्रत आरंभ किया जाता है।

कल रात 11 बजे तक यातायात प्रतिबंध, रूट डायवर्जन

महाशिवरात्रि पर श्रद्धालुओं की अपार भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने शहर में रूट डायवर्जन तय किया है। यह डायवर्जन शुक्रवार दोपहर 12 बजे से लागू हो जाएगा। शनिवार रात 11 बजे तक यातायात प्रतिबंध लागू रहेंगे। इस दौरान यात्री बसों और बाहरी जिलों से आने वाले श्रद्धालुओं के वाहन शहर में प्रवेश नहीं करेंगे।

शहर के भीतर प्रतिबंध और डायवर्जन

-लंका रविदास गेट के निकट बैंक आफ बड़ौदा तिराहे से अस्सी की ओर केवल दो पहिया वाहन जाएंगे। अस्सी तिराहा और अग्रवाल तिराहा के बीच कोई वाहन नहीं चलेगा। भेलूपुर चौराहा से सोनारपुरा की ओर दो पहिया वाहन जा सकेंगे। भेलूपुर चौराहा से रामापुरा चौराहा की तरफ वाहन नहीं जाएंगे। भेलूपुर के सामने से हल्के व दो पहिया वाहन रेवड़ी तालाब होते हुए जयनारायण सिंह इण्टर कॉलेज तक जाएंगे। यहां मैदान में पार्किंग करेंगे।

-सोनारपुरा चौराहे से गोदौलिया की तरफ तीन व चार पहिया वाहन नहीं जाएंगे। भेलूपुर की तरफ डायवर्ट होंगे। गुरुबाग तिराहा से वाहन लक्सा होकर रामापुरा चौराहा की तरफ नहीं जाएंगे। इन वाहनों को नीमामाई व कमच्छा की तरफ भेजा जाएगा। लक्सा तिराहा से वाहनों को रामापुरा की तरफ नहीं जाने दिया जायेगा। रामापुरा चौराहे से गोदौलिया की तरफ चार पहिया वाहन नहीं जाएंगे।  

-गौदोलिया चौराहा से मैदागिन, दशाश्वमेध घाट की तरफ वाहन नहीं जाएंगे। रामापुरा एवं सोनारपुरा की तरफ डायवर्ट होंगे। दो पहिया वाहन गोदौलिया स्थित मल्टी लेवल मार्किंग में पार्क होंगे। बेनिया तिराहे से चार व तीन पहिया वाहन रामापुरा की तरफ नहीं जाएंगे। चार पहिया वाहन बेनिया में पार्क होंगे। तीन पहिया वाहन पियरी की तरफ डायवर्ट होंगे।

-लहुराबीर चौराहा से चार व तीन पहिया वाहन मलदहिया चौराहा, काशिका तिराहा की तरफ डायवर्ट होंगे। मैदागिन चौराहे से चौक व गौदोलिया की तरफ सभी तरह के वाहन वाहन प्रतिबंधित रहेंगे। इनमें पैडल रिक्शा भी शामिल है। चार पहिया वाहन मैदागिन स्थित टाउनहॉल में पार्क होंगे।

-विश्वेश्वरगंज तिराहा, मछोदरी की तरफ से आने वाले सभी वाहन गोलगड्डा तिराहा की तरफ डायवर्ट होंगे। गोलगड्डा से आने वाले वाहन विशेश्वरगंज तिराहा से मछोदरी की तरफ डायवर्ट होंगे। भदऊं चुंगी तिराहा से भैसासुर घाट की तरफ वाहन नहीं जाएंगे। उन्हें रेलवे कॉलोनी के मैदान में पार्क कराया जायेगा।

-सूजाबाद चौकी से चार व तीन पहिया वाहन रामनगर की तरफ डायवर्ट होंगे। रामनगर की तरफ से सामने घाट पुल के रास्ते तीन पहिया वाहन, पैडल रिक्सा, ई-रिक्सा, ऑटो आदि लंका की तरफ नहीं आएंगे।

शहर से होकर दूसरे जिलों में नहीं जा सकेंगे गैर जनपदों के वाहन 

चंदौली, सोनभद्र, मिर्जापुर, गाजीपुर, मऊ, आजमगढ़, जौनपुर, प्रयागराज, भदोही समेत अन्य बाहरी पड़ोसी जिलों के ऐसे वाहन, जिनको शहर में नहीं आना है। वे दूसरे जिलों के लिए जाना चाहते हैं। वे शहर के बाहर-बाहर एनएच-2, राजातालाब रिंग रोड के रास्ते ही जा सकेंगे। शहर के अंदर प्रवेश प्रतिबंधित है। 

इन रूटों पर ही चलेंगे ई-रिक्शा और ऑटो

1- गोलगड्डा तिराहा -चौकाघाट -लकड़ी मंडी -सम्पूर्णानन्द - जगतगंज - लहुराबीर- कबीरचौरा - मैदागिन - विशेश्वरगंज - गोलगड्डा तिराहा।
2- लहुराबीर -जयसिंह चौराहा - मलदहिया चौराहा - साजन तिराहा सिगरा - रथयात्रा - महमूरगंज - मण्डुआडीह चौराहा - भिखारीपुर - सुन्दरपुर - नरिया - मालवीय चौराहा से लंका। 
3- लंका -नरिया -सुन्दरपुर - भिखारीपुर तिराहा - बरेका - मण्डुवाडीह - लहरतारा -कैंट रेलवे स्टेशन। 
4- नरिया - सुन्दरपुर - भिखारीपुर तिराहा - बरेका- मण्डुवाडीह - लहरतारा - चांदपुर। 
5- कैंट - नदेसर - मिंट हाउस तिराहा - आंबेडकर चौराहा - जेपी मेहता - दैत्रावीर - भोजूबीर से गिलट बाजार। 
6- चौकाघाट - ताड़ीखाना - मकबूल आलम रोड - खजुरी तिराहा - पाण्डेयपुर, इसी रास्ते चौकाघाट वापसी। 

इन मार्गों पर नहीं चलेंगे वाहन, पैडल रिक्शा भी प्रतिबंधित

- बेनिया से रामापुरा से गौदोलिया 
- लक्सा से रामापुरा से गौदोलिया 
- सोनारपुरा से गौदोलिया
- मैदागिन से गौदोलिया 
- गौदोलिया से मैदागिन 
- पियरी चौकी से बेनिया तिराहा 
- ब्राडवे से सोनारपुरा से मदनपुरा से गौदोलिया 
- सूजाबाद से पुल के रास्ते से भदऊचुंगी तक
-  विपिन बिहारी इण्टर कॉलेज से रामापुरा चौराहा तक

बाहर से आने वाले वाहनों की यहां पर पार्किंग

-प्रयागराज से आने वाले वाहनों के लिए एंग्लो बंगाली इंटर कॉलेज कमच्छा का मैदान, एफसीआई मॉल गोदाम, भारत माता मंदिर परिसर, सिगरा में नटराज सिनेमा हाल का खाली जगह, मोढ़ैला स्थित भास्करा पोखरा, लक्सा के मजदा टॉकिज परिसर में।

-गाजीपुर की ओर से आने वाले वाहनों के लिए सारनाथ के हवलेया स्थित सड़क किनारे, पीली कोठी स्थित नेशनल इंटर कॉलेज का मैदान, गोलगड्डा में रेलवे का मैदान, टाउन हाल पार्किंग मैदागिन, हरिश्चंद्र डिग्री कॉलेज के सामने, काशी विद्यापीठ का परिसर।

-जौनपुर की ओर से आने वाले वाहनों के लिए कटिंग मेमोरियल स्कूल छोटी व बड़ी मैदान, सेंट मेरी स्कूल मार्ग, संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय परिसर।

-आजमगढ़ से आने वाले वाहनों के लिए संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय परिसर, क्वींस इंटर कॉलेज का मैदान, पीली कोठी स्थित नेशनल इंटर कॉलेज का मैदान।

-चंदौली से आने वाले वाहनों के लिए मछोदरी पार्क मैदान, बसंता कॉलेज कट के सामने पानी टंकी के पास, भदऊ चुंगी और गोलगड्डा में रेलवे का मैदान।

-मिर्जापुर और सोनभद्र से आने वाले वाहनों के लिए नरिया से हैदराबाद रोड तक, रवींद्रपुरी कॉलोनी के दोनों लेन किनारे, जल संस्थान के अंदर।

-भदोही से आने वाले वाहनों के लिए एंग्लो बंगाली इंटर कॉलेज कमच्छा का मैदान, एफसीआई मॉल गोदाम, सिगरा में नटराज सिनेमा हाल का खाली जगह और लहरतारा कैंसर अस्पताल के सामने सड़क किनारे।

-शहर के अन्य पार्किंग स्थल- गोदौलिया पार्किंग, बेनिया बाग मैदान के बाहर पार्किंग, जयनारायण सिंह इंटर कॉलेज के मैदान में, सामने घाट से बाएं सनबीम स्कूल के पास, रामापुरा में सनातन धर्म इंटर कॉलेज, अनाथ आश्रम की पार्किंग नीमा माई, कमच्छा सीएचएस स्कूल परिसर।

अगला लेखऐप पर पढ़ें