Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Magistrate can grant bail even in session trial case: Allahabad High Court

सेशन ट्रायल मामले में भी मजिस्ट्रेट दे सकेंगे जमानत: इलाहाबाद हाईकोर्ट 

इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने एक आपराधिक मामले पर निर्णय देते हुए स्पष्ट किया है कि मजिस्ट्रेट को सेशन ट्रायल केस में भी जमानत देने की शक्ति है।

Deep Pandey हिन्दुस्तान, लखनऊTue, 25 July 2023 09:16 AM
share Share

इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने एक आपराधिक मामले पर निर्णय देते हुए स्पष्ट किया है कि मजिस्ट्रेट को सेशन ट्रायल केस में भी जमानत देने की शक्ति है। न्यायालय ने कहा कि दंड प्रक्रिया संहिता के प्रावधान मजिस्ट्रेट को सेशन ट्रायल केस में जमानत देने से नहीं रोकते।

यह निर्णय न्यायमूर्ति सुभाष विद्यार्थी की एकल पीठ ने राम प्रेम और पांच अन्य याचियों की जमानत याचिका पर पारित किया। याचियों की ओर से दलील दी गई कि वे लखनऊ के नगराम थाने में गैर इरादतन हत्या के प्रयास, मारपीट और गृह अतिचार इत्यादि आरोपों में दर्ज मामले में अभियुक्त हैं। कहा गया कि उन पर लगाई गई सभी धाराओं में अधिकतम सजा सात वर्ष की है। याचियों की ओर से दलील दी गई कि उनमें चार अभियुक्त 6 मई 2021 से ही जेल में हैं। सुनवाई के दौरान कोर्ट ने पाया कि अभियुक्तों को मजिस्ट्रेट कोर्ट, सत्र अदालत से जमानत से मना कर दिया गया। कोर्ट ने पाया कि मजिस्ट्रेट की ओर से अभियुक्तों के जमानत प्रार्थना पत्र को अस्वीकार कर कहा गया कि चूंकि लगी धाराएं गैर जमानतीय हैं और सत्र अदालत द्वारा परीक्षण योग्य हैं, लिहाजा उन्हें जमानत नहीं दी जा सकती।

न्यायालय ने मजिस्ट्रेट द्वारा जमानत प्रार्थना पत्र खारिज किए जाने के उपरोक्त आधारों से असहमति प्रकट करते हुए कहा कि दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 437 जिसके तहत मजिस्ट्रेट को जमानत देने की शक्ति प्राप्त है, वह गैर जमानतीय मामलों में जमानत देने का प्रावधान करती है। कोर्ट ने कहा कि मजिस्ट्रेट के समक्ष जमानत के लिए आया मामला सत्र अदालत द्वारा परीक्षणीय है, इस आधार पर मजिस्ट्रेट द्वारा जमानत न देना भी वैध आधार नहीं है। न्यायालय ने धारा 437 को स्पष्ट करते हुए कहा कि मजिस्ट्रेट सिर्फ उन मामलों में जमानत नहीं दे सकता, जिनमें उम्रकैद या मृत्यु की सजा का प्रावधान हो।
 

अगला लेखऐप पर पढ़ें