Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Magh Mela Ganga Snan UP Prayagraj to Ayodhya Dham buses will be available on these routes Check List

संगम में स्नान के बाद प्रयागराज से निकलें अयोध्या धाम, इन रूट पर मिलेंगी बस

प्रयागराज में संगम में स्नान के बाद श्रद्धालु अयोध्या धाम जा सकते हैं। इसके लिए यूपी रोजवेज की ओर से अतिरिक्त बसों का संचालन किया जा रहा है। यहां देखें बसों के रूट और रोडवेज के हेल्पलाइन नंबर।

Srishti Kunj हिन्दुस्तान टीम, प्रयागराजMon, 15 Jan 2024 09:02 AM
share Share
Follow Us on

प्रयागराज के माघ मेला में हर रूटों पर बसों का संचालन रोडवेज ने रविवार से शुरू कर दिया। रोडवेज की ओर से माघ मेला के लिए 2800 बसों के संचालन की तैयारी है। रविवार को बसें हर रूट पर दौड़ीं लेकिन सभी बसों की जरूरत नहीं पड़ी। अब सोमवार को लाखों श्रद्धालुओं को लाने, ले जाने के लिए रोडवेज ने कमर कस ली है।

हालांकि मकर संक्रांति पर रविवार को भी बसों से खूब श्रद्धालु आए और गए। संगमनगरी पर स्नान के बाद सैकड़ों श्रद्धालु रामनगरी अयोध्या को रवाना हुए। अकेले सिविल लाइंस बस अड्ड से 10 रोडवेज बसें अयोध्या के लिए रवाना हुईं। सबसे ज्यादा भीड़ अयोध्या जाने वाली बसों में ही नजर आईं। प्रमुख स्नान पर्वों पर रोडवेज हर पंद्रह मिनट पर बसों के संचालन का दावा कर रहा है।

रेलवे स्टेशन के लिए यहां से मिलेगी बस
खुसरोबाग से-10
पत्थर गिरजाघर से-20
सिविल लाइंस बस अड्डा से-100

कहां से किस स्थान के लिए मिलेंगी बसें
- झूंसी बस स्टेशन से गोरखपुर-देवरिया मार्ग, आजमगढ़-मऊ मार्ग, बदलापुर-टांडा मार्ग, वाराणसी जौनपुर मार्ग पर बसें चलाई जाएंगी।
- सिविल लाइंस पत्थर गिरजाघर के पास से रायबरेली, लखनऊ, अयोध्या, गोंडा, बहराइच, कानपुर सरायअकिल मार्ग पर बसें चलेंगी।
- नैनी लेप्रेसी मिशन चौराहा से बांदा- चित्रकूट मार्ग, रीवा-सीधी मार्ग, विंध्याचल-मिर्जापुर- शक्तिनगर मार्ग पर बसों का संचालन होगा।
- मुख्य स्नान पर्व के अलावा अन्य दिनों में सिविल लाइंस, जीरो रोड बस स्टेशन से ही बसें संचालित होंगी।

रोडवेज कंट्रोल रूम का नंबर
8299281157, 9415049716, 7905159513, 9452831551

बस अड्डे पर मदद के लिए मोबाइल नंबर
झूंसी - 7398833272, 9452406383
सिविल लाइंस - 9450615058, 6346395373
जीरो रोड - 8726005141

अगला लेखऐप पर पढ़ें